जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म ‘सर्कस’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकामयाब साबित हुई है। ‘सर्कस’ की रिलीज के बाद ट्विटर पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं।
जहां कुछ लोग रणवीर स्टारर इस फिल्म को डिजास्टर बता रहे हैं तो कुछ अपना टिकट का पैसा वापस करने की मांग कर रहे हैं।
#Cirkus Interval
Jaisi sochi thi abtak waisi hi chal rahi hai…
Cringe dialogues, Overhyped acting, very bright and oversaturated backgrounds jo pure movie theme ko nakli sa feel kara rahe hai….
And abhitak hasi bhi nahi aayi hai….😐
Why ROHIT why?— Yogesh Rokde (@yogirokde) December 23, 2022
रणवीर सिंह की फिल्म को देखने के बाद ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। ‘सर्कस’ को लेकर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “सर्कस का इंटरवल हो गया है। जैसी सोची थी, वैसी ही चल रही है।
In most of his recent interviews, #RohitShetty seems to giving profound lectures on why Bollywood movies are failing now-a-days. It is hilariously ironic, because he himself might need to watch those clips today.#Cirkus #CirkusReview
— N (@Nilzrav) December 23, 2022
बकवास डायलॉग्स, ओवरएक्टिंग, बहुत ब्राइट और ओवरसैचुरेटेड बैकग्राउंड, जो पूरे मूवी थीम को नकली-सा फील करवा रहे हैं और अभी तक हंसी भी नहीं आई है। क्यों रोहित क्यों?” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “अपने ज्यादातर इंटरव्यू में रोहित शेट्टी लेक्चर देते नजर आते हैं कि आजकल बॉलीवुड फिल्में क्यों विफल हो रही हैं। हालांकि यह विडंबना है, क्योंकि आज उन्हें अपनी उन क्लिपों को देखने की आवश्यकता हो सकती है।”
#Cirkus is a disaster. https://t.co/6GEcOd0bps
— Gems of Bollywood बॉलीवुड के रत्न (@GemsOfBollywood) December 23, 2022
एक दूसरे यूजर ने तो इस फिल्म को डिजास्टर ही बता दिया। ट्विटर पर यूजर ने लिखा, “रणवीर सिंह की सर्कस डिजास्टर है।” तो वहीं एक और यूजर ने अपने टिकट के पैसे ही वापस मांग लिए। यूजर ने लिखा, “मन तो कर रहा है कि रोहित शेट्टी से अपने टिकट के पैसे ही वापस मांग लूं।”
@VarunSharma90 Hi, I saw #Cirkus w/o moving a single face muscle. Just to request, please delete the number of the person who told you that acting like someone from the 60s would mean talking in slow motion! I was literally yelling in my head "jaldi bol kal panvel nikalna hai".
— N (@Nilzrav) December 23, 2022
बता दें कि फिल्म सर्कस में रणवीर सिंह डबल रोल में नजर आ रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस फिल्म में कैमियो करती नजर आ रही हैं। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित यह फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकामयाब साबित रही है।