Saturday, December 21, 2024
- Advertisement -

कैसे होगी प्लास्टिक मुक्त कांवड़ यात्रा, सीडीओ हुईं नाराज

  • कांवड़ यात्रा मार्ग पर ही बेचे और यूज किए जा रहे सिंगल यूज प्लास्टिक गिलास
  • सीडीओ ने लगायी जमकर फटकार, सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर दी चेतवानी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/सरूरपुर: कांवड़ यात्रा तैयारियों की समीक्षा को बीती छह जुलाई को मेरठ पहुंचे प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह ने कांवड़ यात्रा प्लास्टिक मुक्त रखे रखे जाने के निर्देश दिए थे। जिला प्रशासन ने भी कांवड़ यात्रा प्लास्टिक मुक्त रखे जाने का वादा किया है, लेकिन कांवड़ नहर पटरी मार्ग पर ही सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री हो रही है। सावन के पहले सोमवार को नहर पटरी मार्ग पर यात्रा का जायजा लेने पहुंचीं सीडीओ नूपुर गोयल ने जब यह देखा तो प्लास्टिक के गिलासों का दुकानों पर इस्तेमाल को रहा है। वह बहुत नाराज हुईं। दुकानदारों को जमकर हड़काते हुए कहा की कांवड़ मार्ग पर गंदगी कतई बर्दाश्त नहीं होगी। सिंगल यूज प्लास्टिक भी बैन रहेगी।

सिंगल यूज प्लास्टिक के गिलासों को लेकर सीडीओ की नाराजगी के बाद नहर पटरी के तमाम दुकानदार जो ऐसे गिलास बेच रहे थे, उनमें हड़कंप मच गया। सीडीओ ने दुकानदारों से बातचीत की। इस दौरान गंदगी देखकर सीडीओ भड़क गईं और उन्होंने दुकानदारों को हड़काया और कहा कि किसी भी सूरत में कांवड़ मार्ग पर गंदगी नहीं फैलने दी जाएगी। कांवड़ मार्ग पर कहीं भी कचरा दिखाई ना दे साथ ही उन्होंने दुकानदारों द्वारा फैलाए गए कचरे को डस्टबिन में डलवाया। उन्होंने दो टूक कहा कि सिंथेटिक प्लास्टिक और सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बंद रहेगी। ऐसे दुकानदारों की सूची बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाद में दुकानदारों ने खुद दुकानों के सामने सफाई की और प्लास्टिक के गिलास फेंक दिए। सीडीओ ने करनावल और धनवाली मंदिर तक निरीक्षण किया गया।

हाइवे पर पुलिस ने अवैध रूप से खुले रास्ते किए बंद

मोदीपुरम: कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। हाइवे पर रास्तों को बंद करना पुलिस ने शुरू कर दिया है। ऐसे में हाइवे पर पुलिस ने भी सुरक्षा की दृष्टि से मोड़ पर बल्ली लगाकर रास्ते बंद कर दिये हैं। जिसके चलते शिवभक्तों को अब परेशानी न हो। इसलिए पुलिस द्वारा यह निर्णय लिया गया है। मोदीपुरम और सोफीपुर में सुरक्षा लिहाज से पुलिस द्वारा किया गया। थाना प्रभारी पल्लवपुरम का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

आरआरटीएस ने बंद किया नाला, भड़के नगरायुक्त

मेरठ: नगरायुक्त ने अधिकारियों को साथ लेकर सोमवार की शाम हापुड़ अड्डा चौराहे से लेकर टोल प्लाजा तक कांवड़ यात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया। नगरायुक्त अमित पाल शर्मा नगर निगम के विभिन्न अनुभागों के प्रभारियों व अधिकारियों को साथ लेकर हापुड़ अड्डा चौराहा पहुंचे। उन्होंने बच्चा पार्क, बेगमपुल होते हुए रुड़की रोड पर टोल प्लाजा तक निरीक्षण कर कांवड़ यात्रा की व्यवस्था को देखा। उन्होंने बैरिकेडिंग को चैक किया। कुछ जगह बैरिकेडिंग ढीली मिली। वहां उसे ठीक कराया गया। पल्लवपुरम फेज-दो में आरआरटीएस द्वारा नाले को बंद करना पाया गया,

जिस कारण वहां जलभराव मिला। इसे देख नगरायुक्त भड़क गए। उन्होंने तुरंत वहां पंप लगाकर पानी की निकासी कराने के निर्देश दिए। मिनटों में वहां पंप लगाकर पानी की निकासी की व्यवस्था की गई। नगरायुक्त ने स्ट्रीट लाइटें ठीक कराने, जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्रभारी डा. हरपाल, को कांवड़ मार्ग पर दो शिफ्टों में सफाई कराने, कूड़ा उठवाने, झाड़ू लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार, शरद पाल मुख्य अभियंता देवेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।

स्कूटी सवारों ने कांवड़ियों के जल में मारी टक्कर

कंकरखेड़ा: हाइवे चौकी पर सोमवार शाम हंगामा की स्थिति बन गई। स्कूटी सवार दो किशोरों ने कांवड़ियों के जल में टक्कर मार दी। कावड़ियों ने दोनों किशोर को पकड़कर पीटा। हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह दोनों किशोरों को कांवड़ियों से बचाया। वहीं, कांवड़ियों को समझाकर शांत किया। गाजियाबाद निवासी अभिषेक शर्मा व दीपक शर्मा हरिद्वार से जल लेकर गाजियाबाद जा रहे थे। सोमवार शाम दो इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी सवार किशोर परतापुर किसी काम से जा रहे थे।

इसी बीच हाइवे चौकी के पास स्कूटी सवार किशोरों की स्कूटी कावड़ियों से टकरा गई। जिससे कांवड़ियों का जल गिर गया। वहीं, टकराने के बाद स्कूटी सवार किशोर भी सड़क पर गिर गए। गुस्साए कांवड़ियों ने किशोर को पकड़ कर जमकर पीट दिया। कांवड़िये किशोर को पीटते हुए चौकी के पास ले गए। हंगामा की सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह का कांवड़ियों से किशोर को बचाया। लगभग आधे घंटे तक हंगामा की स्थिति बनी रही। पुलिस ने किसी तरह कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत किया।

वही जल खंडित होने पर दोबारा से जल लाने की बात पुलिस ने कही, लेकिन कांवड़ियों ने कहा की जल खंडित नहीं हुआ है। वहीं, पुलिस दोनों किशोरों को लेकर थाने आ गई। पकड़े गए दोनों किशोर सांप्रदायिक विशेष से हैं। वहीं, सरधना थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने थाना क्षेत्र की सीमा तक दोनों कांवड़ियों को छुड़वाया। कांवड़िये बिना कानूनी कार्रवाई के ही चले गए। थाना पुलिस का कहना है कि दोनों किशोर के परिजन थाने पर आ गए थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

शिव और पार्वती के मिलन की होती है शिवरात्रि: पं. प्रदीप मिश्रा

शताब्दीनगर में चल रही शिवमहापुराण के छठे दिन...

लवीपाल की तलाश, पुलिस की गोली से आकाश घायल

सिने अभिनेता मुश्ताक और कॉमेडियन सुनील पाल के...

कथा में भगदड़ की सूचना पर दौडे आला अफसर

एडीजी, डीआईजी, कमिश्नर, डीएम और एसएसपी मयफोर्स के...

आवास विकास ने जारी किया नोटिस, चार करोड़ के कांप्लेक्स की नापतौल

लाखों रुपये की कीमत देकर कांप्लेक्स में दुकानें...
spot_imgspot_img