- हादसे में कार सवार पांच लोग घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: मंगलवार की शाम मेरठ-करनाल हाइवे के नानू तिराहे पर सिटी बस और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार महिला व बच्चे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सहारनपुर जिले के ननौता थाना क्षेत्र के तिलफरा गांव निवासी गोपाल पुत्र सुरेश परिवार के साथ कार में सवार होकर मेरठ जा रहा था। इस दौरान वह जैसे ही मेरठ-करनाल हाइवे के नानू तिराहे पर पहुंचे तो सामने से आ रहे बस ने सरधना के लिए टर्न लिया।
तभी तेज गति कार बस में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में कार सवार गोपाल, उसकी पत्नी ऊषा तोमर, पुत्र विरोट, केशव व आरती पत्नी अजय गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कंकरखेड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, हादसे के चलते हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन सुचारू कराया।
यात्रियों में मची चीख-पुकार
मेरठ से सरधना आ रही सिटी बस में दर्जनों यात्री सवार थे। जैसे ही कार की बस से टक्कराई तो तेज आवाज हुई। मानों कोई बड़ा धमाका हुआ हो। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में सीएनजी सिलेंडर लगने होने के कारण उनसे गैस रिसाव होने लगा। यात्रियों में भगदड़ मच गई। किसी तरह उन्होंने बस से निकलकर अपनी जान बचाई। वहीं तत्काल फायार ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया। ताकि बस में सिलेंडर के कारण आग न लग जाए। हादसे में बस सवार कई यात्री भी चोटिल हो गए।