Wednesday, October 16, 2024
- Advertisement -

मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में संघर्ष, चले लाठी-डंडे

  • पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दर्ज किए मुकदमे एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गंगानगर क्षेत्र में दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंड़ों से वार किया। दोनों सिर फटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मेन डिवाइडर रोड स्थित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी का अपराध से गहरा नाता रहा है। शायद ही कोई दिन ऐसा न जाता हो, जहां छात्रों में मारपीट की घटना न होती हो। यूनिवर्सिटी में छात्र आए दिन वर्चस्व की लड़ाई में कई बार फायरिंग की घटना भी हुई है। जिसमें कई छात्रों की मौत भी हुई है, लेकिन पुलिस प्रशासन यूनिवर्सिटी पर कार्रवाई के नाम पर कन्नी काटती नजर आती है।

गंगानगर क्षेत्र में कंचन गर्ल्स पीजी संचालक और आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में चालक के बीच झगड़ा हो गया। पीजी संचालक अंकुर का कहना है कि आरोपी चालक आकाश शराब के नशे में आया और गाली-गलौज करने लगा। पीजी का शटर लगाकर उसमें ईंट मार रहा था। जब उसका विरोध किया तो वह जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लड़कियों को भी गाली देने लगा। उसने डायल 112 को कॉल किया तो पुलिस आई, उस वक्त आरोपी शांत हो गया और पुलिस के सामने वहां से चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद ही वह चाय की दुकान पर काम करने वाले अपने साथी अंकित और अरुण के साथ आया और लाठी-डंडे से उस पर हमला कर दिया।

जिसमें उसका सिर फट गया। उधर, दूसरे पक्ष यानी आकाश पाठक ने भी आरोप लगाया कि वह चाय की दुकान पर आया था, तभी वहां पीजी संचालक अंकुर आया। उन दोनों की बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद अंकुर दो अज्ञात युवकों को लेकर आया और उसपर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। उसने बताया कि इस मारपीट में उसके चेहरे और सिर में गंभीर चोट आई है। गंगानगर थाना पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

राशन डीलर की जांच पर मारपीट और पथराव

मुंडाली: सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में घटतौली की जांच कराने पर मुंडाली में बखेड़ा हो गया। राशन डीलर पक्ष के लोगों ने कार्डों की जांच करा रहे शिकायत कर्ताओं पर हमला कर दिया। जिसमें एक व्यक्ति धारदार हथियार और कई पथराव में चोटिल बताए जा रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। मुंडाली निवासी आकिल पुत्र असलूब सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाता है। कुछ दिन पहले गांव के कामिल पक्ष के लोगों ने आकिल पर घटतौली व राशन न देने का आरोप लगाते हुए विभागीय अधिकारियों से शिकायत की थी। मंगलवार को जांच करने पहुंची खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने पहले राशन डीलर के यहां जांच-पड़ताल की फिर पंचायत घर में बैठकर शिकायत कर्ताओं के राशन कार्ड देखे।

आरोप है कि इसी बीच आकिल, जमील, अनीस पुत्र असलूब, मुहम्मद मोहसिन, नफीस, अनीस पुत्र जमील, उमर पुत्र इलयास, अब्दुर्रहमान पुत्र यामीन, हुसैन अहमद पुत्र बुंदू, शादाब पुत्र इस्तेकार, रिजवान पुत्र आकिल आदि ने कामिल पक्ष ने लोगों पर पथराव और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें कामिल सिर में तबल लगने और कई अन्य पथराव में घायल हो गए। अचानक पथराव से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। कामिल ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। एसओ रविंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

केरल की वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रियंका गांधी केरल की वायनाड...

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे नतीजे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा...

Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे चुनाव परिणाम

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की...
spot_imgspot_img