Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliपंचायत में महिला दरोगा को इंसाफ दिलाने की हुंकार

पंचायत में महिला दरोगा को इंसाफ दिलाने की हुंकार

- Advertisement -
  • पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान पंचायत में पहुंचे
  • मुख्यमंत्री को मामले से अवगत कराने की बात कही

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: कोतवाली में तैनात महिला दरोगा द्वारा कोतवाली प्रभारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुर्जर समाज के युवाओं में उबाल है। जिसके चलते गांव बुच्चाखेडी में गुर्जर समाज की पंचायत के दौरान समाज की बेटी महिला दरोगा को इंसाफ दिलाने की हुंकार भरी गई।

एक दिन पहले सोशल मीडिया पर कोतवाली में तैनात महिला एसआई अंजु ने वीडियो वायरल करते हुए कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा पर उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे। जिस पर बुधवार शाम करीब 5 बजे गांव बुच्चाखेडी स्थित मंदिर परिसर में गुर्जर समाज की पंचायत हुई। पंचायत के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता मनीष चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का संदेश है कि बेटियो को आगे बढ़ाना है।

हमारी बेटिया घर का चुल्हा छोड़कर काम करने निकलती है तो सभी का दायित्व होता है कि उसके सम्मान कर रक्षा की जाये। एसआई अंजु गुर्जर एंटी रोमियो स्क्वायड की प्रभारी होने के नाते युवतियों व छात्राओं को ट्रेनिंग देती है कि किस तरह गलत व्यवहार करने वालों से निपटा जाए लेकिन उन्हीं के साथ अगर ऐसी घृणित घटना होती है तो बहुत दुखदायी है। वायरल वीडियो देखने के बाद मैने उससे फोन पर बात की तो वो 10 मिनट तक रोती है।

उसने मजबूर होकर ही वीडियो द्वारा अपनी समस्या बतायी। बेटी गुर्जर समाज की हो या दलित समाज की हम सबका कत्वर्य है कि उसके सम्मान की रक्षा करें। उन्होने कहा कि वो सत्ता धारी पार्टी के नेता है लेकिन अंजु हमारी बहन है। उसके लिए इंसाफ की लडाई लडी जाएगी। इसके लिए वो उच्चाधिकारियो से लेकर मुख्यमंत्री तक बात करेंगे। बाद में पंचायत में 5 लोगों की कमेटी बनाई गई जो मामले में बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए कार्रवाई करेगी।

साथ ही दो दिन में कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संजीव प्रधान गंगेरू, दासी प्रधान बलवा, सुंदर प्रधान जगनपुर, सालिम खेडा कुरतान, राजेश पूर्व प्रधान बुच्चाखेडी, कपिल गुर्जर, अशोक कुमार एडवोकेट, शैलेन्द्र चौधरी एडवोकेट आदि के अलावा आसपास के कई गांवो के सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments