जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: आज गुरूवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लोहिया नगर थाना क्षेत्र के काशीराम एमडीए कॉलोनी में पति ने पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी है। वहीं जानकारी लगने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले की जांच कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, काशीराम एमडीए कॉलोनी निवासी पति महबूब ने अपनी पत्नी रेशम 35 वर्षीय की चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर दी।
वहीं इसकी जानकारी पर लोहिया नगर थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस ने शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल मोर्चरी भेजा।
जानिए, अनंतनाग मुठभेड़ पर क्या बोली सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ?
दोनों में आए दिन झगड़ा
पुलिस के मुताबिक ढवाई नगर निवासी महिला रेशमा की शादी सद्दीकनगर निवासी महबूब के साथ पांच वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में आए दिन झगड़ा रहता था। महिला के परिजनों ने दहेज मांगने का भी आरोप लगाया है। पति महबूब से दो बच्चे भी हैं।
आरोपी पति मौके से फरार
बृहस्पतिवार सुबह दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा होगा। इसके बाद पति ने चुन्नी से गला घोट कर पत्नी रेशमा की हत्या की दी। वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि महिला की दूसरी शादी है पहले पति से उसकी तलाक हो गया था। उससे भी तीन बच्चे हैं।
सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है
महिला के भाई आसिफ ने थाने में हत्या की तहरीर है। उधर, सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैं। आरोपी पति की तलाश में पुलिस दबिश दे रही हैं।