अत्यंत खूबसूरत और ग्लैमरस हरनाज संधू पूरे 21 साल बाद 2021 में 80 देशों की सुंदरियों को मात देकर, 70वीं मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने के बाद अचानक चर्चा में आ गईं थीं। 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता के बाद वो तीसरी हिंदुस्तानी मिस यूनिवर्स हैं। 3 मार्च, 2000 को गुरदासपुर के गांव कोहली में पैदा हुई हरनाज ने गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स चंडीगढ़ से इनफोर्र्मेशन टेक्नोलॉजी में बेचलर्स की डिग्री हासिल की है। हरनाज मॉडलिंग करती हैं और एंडोर्समेंट के जरिये उनकी कमाई करोड़ों में है।
वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। 2017 में हरनाज संधू ने मिस चंडीगढ और 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था। उनका ग्लैमरस अवतार ऐसा है जो किसी के भी दिलों की धड़कन बढ़ा देता है। हरनाज ने 2019 में, सोनी म्यूजिक इंडिया के लिए एक म्यूजिक वीडियो भी किया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था। इसके अलावा वो पंजाबी फिल्म ‘यारा दियां पून बरन’ (2021) और ‘बाईजी कुट्टन गे’ (2021) के साथ ही टीवी शो ‘गुडमार्निंग अमेरिका’ (2021) भी कर चुकी हैं।
प्रस्तुत हैं हरनाज संधू के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:
- ब्यूटी कांटेस्ट की विजेता बनकर आई किसी भी लड़की का एक मात्र सपना बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री जगमगाने का होता है। क्या आपने भी अपने लिए ऐसा ही कुछ सोच रखा है?
भविष्य के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी ही होगा लेकिन बॉलीवुड फिल्मों में काम तो करना ही है। लेकिन एक बात बता दूं कि शायद मैं पहली ऐसी ‘मिस यूनिवर्स’ हूं जो इस खिताब को हासिल करने के पहले से ही एक्ट्रेस रही हैं। मैंने पांच साल तक थिएटर के अलावा टीवी और पंजाबी फिल्मों के लिए भी काम किया है। मैं एक पैदाइशी एक्ट्रेस हूं।
- बॉलीवुड में काम हासिल करने के लिए अपनी कोशिशों के बारे में कुछ बताइए?
फिलहाल तो बस एक सुनहरा सपना देख रखा है कि बॉलीवुड फिल्मों में काम करना है और मुझे लगता है कि हर इंसान को सपने देखने का हक है। उम्र के किसी भी दौर में कोई भी न केवल सपने देख सकता है, बल्कि उन्हें पूरा कर सकता है। बस उसमें उस तरह का जज्बा होना चाहिए। कुछ आॅफर मुझे मिले भी हैं, फिलहाल उन्हें जानने और समझने की कोशिश कर रही हूं।
- ऐसे कौनसे मेकर और एक्टर्स हैं, जिनके साथ आप काम करना चाहती हैं?
संजय लीला भंसाली सर की फिल्मों में वूमेन केरेक्टर काफी पॉवरफल होते हैं। मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं। मैं शाहरुख सर से काफी प्रभावित रही हूं। उनका काम बहुत पसंद आता है। यदि उनके साथ काम करने का मौका मिला तो यह मेरे सपने के सच होने जैसा होगा।
- एक्ट्रेस में कौन है जिसे आप सबसे ज्यादा पसंद करती हैं?
प्रियंका चोपड़ा को मैं सबसे ज्यादा पसंद करती हूं। उनके साथ अब तक मेरी मुलाकात तो नहीं हुई लेकिन उनसे मैंने काफी कुछ सीखा है। अपने पूरे सफर में उन्होंने मुझे काफी प्रेरित किया है। वह हमेशा से मेरी प्रेरणा रही हैं।
वर्ल्ड ब्यूटी कांटेस्ट जीतने के लिए खूबसूरती के साथ ही साथ टेलेंट और शार्प प्रजेंस आॅफ माइंड की भी जरूरत होती है
- लेकिन कहा जाता है कि आपने केवल अपनी खूबसूरती के जरिये ‘मिस यूनिवर्स’ का टाइटल अपने नाम कर लिया?
मेरे लिए यह टाइटल जीतना ओलंपिक में जीत दर्ज करने से कम नहीं था। जब देश के खिलाड़ी जीतते हैं, सब उनकी तारीफ करते हैं लेकिन ब्यूटी पेजैंट विनर्स की तारीफ करने में हमेशा न सिर्फ कंजूसी बरती जाती है बल्कि उन्हें लेकर बेकार की बातें भी की जाती हैं। मैंने अब अपनी जिंदगी में बुरा महसूस करना बंद कर दिया है। बस मैं अब हर चीज से प्यार करती हूं। रोना या फिर उदास होना अब मेरे लिए बीते वक्त की बातें हैं।
- ‘मिस यूनिवर्स’ बन जाने के बाद भी सोशल मीडिया पर आपकी जबर्दस्त सकियता नजर आती है। क्या यह सब कुछ लोगों की नजरों में बने रहने के लिए है?
सोशल मीडिया को लेकर मेरा ऐजेंडा यही है कि इसके जरिये मैं लोगों को प्रभावित कर सकूं। आप चीज क्या हैं और आपके अंदर क्या चल रहा है ? अपनी बात और विचारों को लोगों के सामने रखने का इससे बढ़िया कोई दूसरा साधन नहीं है।
- सिर्फ 22 साल की उम्र में हासिल की गई इस अपार कामयाबी का श्रेय किसे देना चाहेंगी?
मैं अपने मम्मी पापा को बहुत प्यार करती हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं की बदौलत हूं। वो मेरे लिए रोल मॉडल की तरह रहे हैं।
सुभाष शिरढोनकर