Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबसों में मिली गंदगी तो होगी सख्त कार्रवाई

बसों में मिली गंदगी तो होगी सख्त कार्रवाई

- Advertisement -
  • परिवहन राज्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को दिये निर्देश
  • कार्यालय में पहुंचे आदेश, कार्य हुआ शुरू

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री ने सभी जिलों के परिवहन अधिकारियों को बसों की साफ-सफाई के निर्देश जारी किये हैं। रोडवेज की बसें अब न केवल साफ सुधरी होंगी, बल्कि उनमें फ्रेशनर की खुशबू भी आयेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो संबंधित जिलों के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस संबंध में यात्रियों से फीडबैक भी लिया जायेगा।

रोडवेज बसों की हालत किसी से छिपी नहीं है। बसों की खराब हालत व गंदगी के कारण यात्रियों की संख्या अक्सर इनमें कम देखने को मिलती है, लेकिन अब यह हालत सुधारने के प्रयास शुरू किये जा रहे हैं। शासन से मिले निर्देशों के अनुसार अब बसों के अंदर झाडू लगाकर फर्श, चालक केबिन, डैश बोर्ड को साफ किया जायेगा और सीटों के नीचे से कचरा निकाला जायेगा। इसके अलावा बसों के बाहर की तरफ गीले कपड़े से उसे साफ किया जायेगा। साथ ही बसों के अंदर फ्रेशनर से स्प्रे भी किया जायेगा।

रास्ते में पड़ने वाले सभी बड़े स्टेशनों पर बसों की साफ-सफाई की व्यवस्था की जायेगी। इसके पीछे सरकार की मंशा है कि यात्रियों को साफ सुधरी बस में यात्रा का अवसर प्राप्त हो और वे सुरक्षित व सुखमय यात्रा पूरी कर सकें। सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों के पास ये आदेश प्राप्त हो चुके हैं और इस संबंध में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी अवगत करा दिया गया है। जो भी बस करीब 200 किमी का सफर तय कर स्टेशन पर पहुंचेगी, उसकी तुरंत सफाई कराई जायेगी। इस संबंध में भैंसाली डिपो पर भी आदेश प्राप्त हो चुके हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments