- 26 जनवरी के उपलक्ष्य में प्रदीप ‘मायूस’ का देशभक्ति गीत रिलीज
जनवाणी संवाददाता |
शामली: शहर के प्रसिद्ध शायर एवं कवि प्रदीप ‘मायूस’ के द्वारा पंक्तिबद्ध देशभक्ति गीत ‘जान लुटा देंगे’ रिलीज हो गया है। इस एलबम का शीर्षक ‘हिन्द के दीवाने’ है। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति एलबम लांच किया गया है।
शनिवार को शायर एवं गीतकार प्रदीप ‘मायूस’ द्वारा रचित हिंद के दीवाने एलबम का का जान लूटा देंगे देशभक्ति गीत गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रिलीज हो गया है। उभरते हुए युवा सिंगर कृष कर्णवाल ने अपने सुरो से सजाया है। इस गीत में संगीत मोनू बच्चस ने दिया है।
मुख्य किरदार में शामली के एक्टर लवली सिंह टांक व अमृता ने खूबसूरत अभिनय किया है। वीवीपीजी के प्राचार्य डा. सुधीर कुमार, वरिष्ठ शायर प्रदीप मायूस, शिवांगी कर्णवाल, उत्कर्ष गर्ग, तुषार कर्णवाल ने भी सहायक किरदार निभाए है।
कहानी अनिता चंचल व जिया टांक, डायरेक्टर राजाजी व अस्सिस्टेंट डायरेक्टर शैंकी अग्रवाल है। इस एलबम गीत को गोल्डन वॉइस म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया। लेखन से शामली का नाम रोशन करने वाले शायर प्रदीप मायूस ने कहा कि ये गीत सैनिको की शौर्य गाथा है।
सभी देश प्रेमियों के लिए गणतंत्र दिवस पर प्रसारित करते हुए मुझे राष्ट्र प्रेम व आनन्द की अनुभूति हो रही है। मेरे अन्य एलबम सांग की तरह इस देश भक्ति गीत को ओर अधिक प्यार मिलेगा, ऐसी आशा है।