जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मुआवजा नहीं तो पंचायत कर अनिश्चितकाल के लिए धरना चालू किया जाएगा। ये ऐलान कश्यप समाज के नेताओं ने किया है।
कश्यप समाज के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मीरपुर जखेड़ा पहुंचा, जहां पर मृतक परिजनों को सांत्वना दी। महापंचायत सर्वजातीय होगी। क्योंकि शराबकांड में मरने वाले भी अलग-अलग जातियों के है।
इसमें पुलिस की भूमिका पर भी ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए इसकी न्यायाधीश से जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की।
कश्यप समाज के नेता विजयपाल कश्यप, कमल गिरी, सुखबीर कश्यप व ठा. सुरेन्द्र सिंह एडवोकेट, चौधरी जसवीर सिंह राठी की अगुवाई में कश्यप समाज के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मीरपुर जखेड़ा पहुंचा तथा शराबकांड में मारे गए परिवारों से मिला।
गांव से लौटने के बाद विजयपाल कश्यप ने कहा कि मृतक परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा नहीं मिला तो महापंचायत की जाएगी। यही नहीं, गांव में ही अनिश्चितकालीन धरना भी दिया जाएगा।