नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। गर्मियों की दस्तक हो चुकी है, और तापमान रोज़ाना नए रिकॉर्ड बना रहा है। ऐसे में एयर कंडीशनर (AC) अब लक्ज़री नहीं, बल्कि ज़रूरत बन गया है। अप्रैल, मई और जून की चिलचिलाती गर्मी में AC के बिना रहना वाकई एक टॉर्चर जैसा लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC के इस्तेमाल के दौरान की गई एक छोटी सी लापरवाही आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है? यह न केवल आपके बिजली बिल को दोगुना कर सकती है, बल्कि AC की कार्यक्षमता को भी प्रभावित कर सकती है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं उस आम आदत की जो लगभग हर घर में पाई जाती है AC को सीधे स्विच से बंद करना। ये एक आदत न सिर्फ आपके AC को नुकसान पहुंचाती है बल्कि आपकी पॉकेट का बजट भी बिगाड़ सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं क्यों रिमोट से AC बंद करना ही सही तरीका है और डायरेक्ट स्विच से बंद करना क्यों बन सकता है बड़ी मुसीबत का कारण।
कंप्रेसर हो सकता है खराब
AC का दिल कहलाने वाला कंप्रेसर, अगर खराब हो गया तो समझिए पूरा सिस्टम ही बैठ गया। जब आप AC को सीधे स्विच से बंद करते हैं, तो अचानक पॉवर कट होने जैसा इफेक्ट पड़ता है जिससे कंप्रेसर पर जबरदस्त दबाव बनता है। इससे ना सिर्फ वो डैमेज हो सकता है, बल्कि उसकी लाइफ भी कम हो जाती है।
कूलिंग का असर हो सकता है कम
अगर आपको लगता है कि AC पहले जैसा ठंडा नहीं कर रहा, तो उसकी वजह कहीं ये आदत तो नहीं? बार-बार स्विच से बंद करने से कंप्रेसर कमजोर हो जाता है और उसकी कूलिंग कैपेसिटी कम हो जाती है। मतलब गर्मी में राहत की जगह आपका सारी मेहनत एसी को ठीक कराने में जाएगी।
मोटर और फैन की हो सकती है छुट्टी
AC की मोटर और फैन बहुत संवेदनशील पार्ट्स होते हैं। जब आप बार-बार डायरेक्ट स्विच से उसे बंद करते हैं, तो इन पर नेगेटिव असर पड़ता है। इससे ना सिर्फ उनकी परफॉर्मेंस गिरती है, बल्कि वो जल्दी खराब भी हो सकते हैं।
इलेक्ट्रिकल पार्ट्स भी हो सकते हैं बर्बाद
AC को सपोर्ट देने वाले स्विच और सॉकेट नॉर्मल इलेक्ट्रिक अप्लायंसेस से अलग होते हैं। अगर आप इन्हें बार-बार ऑन-ऑफ करते हैं, तो इसमें लगे इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स जल सकते हैं। और जब ये खराब होते हैं तो रिपेयरिंग में मोटा खर्चा आता है।
ऐसे में क्या करें?
- हमेशा AC को रिमोट से बंद करें।
- बंद करने के बाद कुछ सेकंड बाद ही स्विच ऑफ करें।
- डायरेक्ट मेन स्विच से ऑन-ऑफ करने से बचें, खासकर जब AC चालू हो।