Friday, September 20, 2024
- Advertisement -

Oats Appe Recipe: अगर आप भी ढूंढ रही हैं झटपट बनने वाली हेल्दी रेसिपी, तो यहां जानें ओट्स अप्पे बनाने का तरीका

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।सुबह नाश्ते में क्या बनाएं यह सोचना सबसे मुश्किल काम है। सुबह की भागदौड़ की वजह से जरूरत होती है कुछ ऐसे नाश्ते बनाने की जो जल्द ही बन जाए। अगर आप भी कुछ झटपट बनने वाली हेल्दी रेसिपी ढूंढ रही हैं, तो आज हम आपको लिए लेकर आए है ओट्स अप्पे बनाने की रेसिपी। ओट्स अप्पे को नारियल के चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं। ये खाने में बेहद टेस्टी और हेल्दी होते हैं। ओट्स अप्पे बनाना बेहद आसान होता है। तो आइए जानते हैं ओट्स अप्पे बनाने की रेसिपी।

सामग्री:

  • ओट्स – 1 कप
  • सूजी – 2 टेबलस्पून
  • दही – 1 कप
  • प्याज – 1 मीडियम, बारीक कटा
  • हरी मिर्च – 1-2, बारीक कटी हुई
  • अदरक – 1 इंच का टुकड़ा, बारीक कटा
  • हींग – 1/4 चम्मच
  • सरसों दाने – 1/2 चमच
  • करी पत्ते – 7-8 पत्ते
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – आवश्यक्तानुसार

विधि:

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल में ओट्स, सूजी, दही, प्याज, हरी मिर्च, अदरक, हींग, सरसों दाने, करी पत्ते और नमक डाले। अब थोड़ा पानी डालकर बैटर तैयार करें और इसे 10-15 मिनट के लिए ढककर रखें ताकि ओट्स और सूजी अच्छे से फूल जाएं। अब अप्पे मेकर में तेल लगाएं और थोड़ा बैटर डालें और इसे मीडियम आंच पर पकाएं। अप्पे को दोनों साइड ब्राउन और क्रिस्प होने तक पकाएं। अब गरम ओट्स अप्पे को चटनी के साथ परोसें।

सामग्री:

  • ओट्स: 1 कप
  • सूखी नारियल: 2 टेबल स्पून, बारीक कटा हुआ
  • सूखे मेवे (बादाम, काजू, किशमिश): 2 टेबल स्पून
  • दही: 1 कप
  • हरी मिर्च: 1 छोटी, बारीक कटी हुई
  • हरा धनिया: 2 टेबल स्पून, बारीक कटा हुआ
  • नमक: स्वादानुसार
  • बेकिंग सोडा: 1/2 छोटी चम्मच

विधि:

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल में ओट्स लें और थोड़ा पानी डालकर इसका घोल बनाएं अब इसे बेकिंग सोडा डाल लें। इसके बाद इसमें सूखा नारियल, सूखे मेवे और हरा धनिया और हरी मिर्च डालें। अब इसे अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण में दही डालें और अच्छे से मिला लें। इसे 10-15 मिनट के लिए साइड रख दें। अब एक नॉन-स्टिक अप्पे पैन को मीडियम आंच पर गरम करें। गरम तवे पर थोड़ा सा तेल डालें और बैटर डालें। अप्पे को दोनों साइड से अच्छे से पकाएं और गरमा-गरम अप्पे को ताजा नारियल चटनी या टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bamboo Marmalade: बीमारियों का रामबाण इलाज है बांस का मुरब्बा, यहां जानें खाने के फायदे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

खेल-खेल में कराएं बच्चे को होमवर्क

मीताली जैन क्या आपका बच्चा भी होमवर्क करने में आनाकानी...

भला व्यक्ति

एक बार एक धनी पुरुष ने एक मंदिर बनवाया।...

इलेक्टॉनिक वॉरफेयर भविष्य के लिए खतरनाक

लेबनान बेरुत में एक दिन पहले पेजर और उसके...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here