नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।आज कल की खराब लाइफस्टाइल और खान पान से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए बाजार में बहुत चीजें उपलब्ध होती है लेकिन उनके साइड इफेक्टस भी हो सकते है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहें है जो आपकी कई सारी समस्याओं को दूर करेगा और साथ ही इसका कोई साइड इफेक्टस भी नही होता है।
दरअसल, कई बार लोग स्वाद के साथ हेल्थ बेनिफिट्स भी ढूंढते है। बांस का मुरब्बा ऐसे ही चीजों में शामिल है। जो स्वाद के साथ आपकी सेहत को भी अच्छा बनाता है। कई बार बांस का नाम सुन लोग सोचते हैं कि बांस एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल सिर्फ बाहर के कामों के लिए किया जाता है। लेकिन बांस का मुरब्बा भी तैयार किया जाता है। यह मुरब्बा सभी बांस का नहीं बनता है। इसकी स्पेशल खेती बिहार के गया में की जाति है या फिर यह पहाड़ो पर पाया जाता है।
बांस का मुरब्बा खाने के फायदे
बांस का मुरब्बा हेल्थ के लिए भी बहुत लाभदायक होता है। इसको बनाने का तरीका थोड़ा अलग होता है। बांस का मुरब्बा खाने से किडनी, लिवर घुटने में दर्द जैसी कई बीमारी दूर हो जाती है। खाने वाले बांस में प्रोटीन, अमीनो एसिड, कार्बोहाइड्रेट और कई जरूरी मिनरल्स के साथ विटामिन मौजूद रहते हैं। साथ में फैट की मात्रा बहुत कम होती है।