Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

फोन नहीं उठाया तो खत्म कर ली जिंदगी

  • प्रेमिका ने कॉल रिसीव नहीं की तो कूदकर दे दी जान
  • रिश्तेदार पहुंचे मेरठ, पोस्टमार्टम के बाद बिहार ले गए शव

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रेमिका ने कॉल रिसीव नहीं की तो गुस्से और अवसाद के चलते सुभारती में बीसीए के छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर जान दे दी। छात्र की मौत से उसके साथ पढ़ने वालों में भी हड़कंप मचा हुआ है। घटना रविवार की देर रात की बतायी जा रही है। जानी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार को मृतक के रिश्तेदार मेरठ पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को बिहार ले गए।

बिहार के जनपद सीतामढ़ी के फरकपुर थाना रुनी सैदपुर निवासी मनोज कुमार का 21 वर्षीय पुत्र शशि रंजन कुमार जानीखुर्द थाना के बाइपास स्थित सुभारती विश्वविद्यालय में बीसीए का प्रथम वर्ष का छात्र था। शशि रंजन सुभारती के ही हॉस्टल एचआर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। शशि रंजन की दोस्ती सुभारती में ही पढ़ने वाली एक अन्य छात्रा से थी, यह छात्रा भी बिहार से ही बताई गई है। छात्रा भी सुभारती के ही हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। बताया गया है कि रविवार की देर रात शशि रंजन ने इस छात्रा को फोन किया, लेकिन उसकी प्रेमिका ने फोन नहीं किया।

04 22

शशि रंजन ने कई बार प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर छात्रा की दोस्त को कॉल किया। उसने कहा कि वह अपनी गर्ल फैं्रड से बात करनी चाह रहा है, उसका फोन नहीं उठ रहा। कोई जवाब न आने पर उसने फिर से कॉल किया और कहा कि या तो छात्रा उससे बात कर ले नहीं तो वह जान दे देगा। इसके बाद भी कोई जवाब न मिलने पर शशि रंजन हॉस्टल की छत पर पहुंचा और छत से कूद गया। शशि रंजन के छत से कूदने पर वहां अफरातफरी मच गई। उसके दोस्त मौके पर पहुंचे

और लहूलुहान शशि रंजन को अस्पताल ले गये। शशि रंजन को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। शशि रंजन की मौत की खबर से उसके घर परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार दोपहर बाद मृतक के चाचा रितेश कुमार भी मेरठ पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया जो शव को लेकर बिहार लौट गए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img