Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

आईजी ने कई थानेदारों को लगाई कड़ी फटकार

  • निरोधात्मक कार्रवाईयों में निकले ज्यादातर फिसड्डी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आईजी नचिकेता झा ने रमजान माह के पहले जुम्मे पर पुलिस अफसरों को अलर्ट पर रहने की हिदायत दी है। वहीं दूसरी ओर इसी क्राइम मिटिंग में आईजी ने शहर के कई थानेदारों को जमकर फटकार भी लगायी। दरअसल आईजी की नाराजगी की वजह लोकसभा चुनाव व होली तथा ईद सरीखे पर्व पर निरोधात्मक कार्रवाई का बेहद कम किया जाना रहा। पुलिस लाइन में बुलायी गयी

क्राइम मिटिंग में एसएसपी रोहित सजवाण, एसपी देहात कमेश बहादुर, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा के अलावा जनपद भर के सर्किल के सीओ व थानेदार मौजूद रहे। केवल रेलवे रोड, लालकुर्ती, देहलीगेट व लिसाड़ी गेट सरीखे थानों में जहां कुछ न कुछ कार्यक्रम पहले से तय थे वो नहीं मौजूद थे। बैठक में जब आईजी ने निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर थानावार पूछताछ की तो थानेदारों के चेहरे फक पड़ गए।

suspended

निरोधात्मक कार्रवाई बेहद कम रहीं, इसको लेकर थानेदारों फटकार लगायी गयी। आईजी ने चैकिंग कम किए जाने को लेकर भी नाराजगी जतायी। साथ ही हिदायत दी कि पिछले दस सालों के दौरान जनपद भर में जिन-जिन स्थानों पर कुछ भी गडबड़ी हुई है उसका अध्ययन करें।

रमजान का पहला जुमा आज, पुलिस अलर्ट

दो दिन पूर्व ही केन्द्र सरकार ने देश भर में सीएए लागू किया था। जिसके बाद खुफिया तंत्र भी अलर्ट मोड पर था। सीएए लागू किए जाने के दिन से ही पुलिस अधिकारी लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस अधिकारियों का मूवमेंट भी बढ़ गया है। आज नमाज के बाद कहीं सीएए को लेकर कोई प्रदर्शन न हो इस पर भी पुलिस की नजर रहेगी। पूर्वोतर के कुछ राज्यों में सीएए लागू होने के बाद प्रदर्शन किया गया था। इसके अलावा दिल्ली में भी सीएए को लेकर कुछ छात्र संगठनों का विरोध सामने आया था।

इसके अलावा हाल ही में दिल्ली में सड़क पर नमाजियों को ठोकर मारने के प्रकरण को मद्देनजर रखते हुए भी प्रशासन ने होमवर्क किया है। उधर, दो दिन पहले छिपी टैंक पर नमाजियों के वाहन खड़े होने से नाराज कुछ हिन्दु संगठनों ने हंगामा किया था। पुलिस इसे लेकर भी अलर्ट रहेगी। साथ ही साथ पुलिस का फोकस इस बात पर भी रहेगा कि किसी भी मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान कोई भी नमाजी सड़क पर नमाज अदा न करे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Cannes 2025: इंफ्लुएंसर नैन्सी त्यागी पर नेहा भसीन का आरोप, कहा– “मेरे आउटफिट की नकल की”

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Bada Mangal 2025: तनाव और भय से मुक्ति चाहिए? बड़े मंगल पर जरूर करें ये एक कार्य

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

वैश्विक संकेतों और IT Share की मजबूती से शेयर बाजार में उछाल,Sunsex 191 अंक चढ़ा

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

US-Russia: Trump और Putin के बीच यूक्रेन युद्ध पर दो घंटे की बातचीत, समझौते के बाद युद्धविराम के संकेत

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड...
spot_imgspot_img