- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध करार देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के साथ न्याय नहीं हुआ है। उन्हें कल इस्लामाबाद हाईकोर्ट के सामने पेश किया जाए। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को तत्काल रिहा करने के आदेश दिए हैं।
इमरान खान के करीबी शाह महमूद कुरैशी गिरफ्तार
उधर, पाकिस्तान में बिगड़ती स्थिति और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पूर्व विदेश मंत्री और इमरान खान के करीबी सहयोगी शाह महमूद कुरैशी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एक विशेष अदालत ने इमरान खान को बुधवार को आठ दिन के लिए भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी की रिमांड में भेज दिया। देश में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है और राजधानी इस्लामाबाद के अलावा तीन प्रांतों में सेना की तैनाती की गई है।
- Advertisement -