जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में आस्ट्रेलिया शीर्ष पायदान पर पहुंच गया है। तो वहीं भारतीय टीम खिसककर तीसरे नंबर पर आ गई है। उधर, पाकिस्तानी टीम से पहले पायदान का ताज छिन गया है।
हालांकि, शीर्ष तीन टीमों के बीच फासला काफी कम है। पहले स्थान पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया के पास 118 अंक हैं, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के पास 116 और तीसरे स्थान पर गई भारत के पास 115 अंक हैं। ऐसे में विश्व कप के दौरान शीर्ष तीन टीमों के बीच रैंकिंग में उलटफेर देखने को मिलेगा।
आईसीसी की रैंकिंग में सालाना अपडेट के बाद रैंकिंग में यह बदलाव आया है। पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 113 अंकों के साथ पहले स्थान पर थी। भारत के पास भी इतने ही अंक थे, लेकिन दशमलव की गणना में भारत पीछे था और दूसरे स्थान पर था। पाकिस्तान की टीम 112 अंक के साथ तीसरे स्थान पर थी।