- शासन ने मांगी जानकारी, प्रशासन ने तलब की जमीन की फाइल, मेडा कर रहा निर्माण की जांच
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: गढ़ रोड स्थित होटल हरमनी इन की कुंडली खंगाली जा रही है। इसके लिए कुछ अधिकारी लगा दिए गए हैं। होटल पर छापे का मामला शासन तक जा पहुंचा है। इस मामले की कुछ भाजपाई पैरवी कर रहे हैं तो भाजपा का एक खेमा मामले को तूल देने पर उतारू है। होटल हरमनी इन प्रकरण ने भाजपा में भी अंदरुनी घमासान चरम पर है। सूत्रों की मानें तो होटल के कसीनो कांड की आड़ में कुछ भाजपाई अगला पिछले हिसाब चुकता करना चाहते हैं।
यहां तक कहा जा रहा है कि इस मामले के भाजपा में जल्दी ठंडा पड़ने के बिलकुल आसार नहीं है। होटल को लेकर जो कुछ भी मीडिया में आया है, मुखालिफ खेमे ने उसकी बाकायदा फाइल तैयार कर लखनऊ भेज दी है। माना जा रहा है कि इसके बाद ही अफसर होटल हारमनी इन की फाइल खंगाल रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर कसीनो खेलते वक्त मौजूद नजर आ रहे लोगों की सूची तैयार कर ली है।
प्रतिष्ठा से लिया जोड़
होटल हारमनी इन को लेकर जो कुछ चल रहा है, भाजपा के सूत्रों की मानें तो संगठन के कुछ लोगों ने उसको प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है। इसमें कोई दो राय नहीं कि होटल को भाजपा के कई बड़े नेताओं को संरक्षण हासिल है। यह भी सुनने में आया कि छापे के दौरान जितने भी हरमनी इन के मालिक नवीन अरोरा और अन्य पकड़े गए, उन सभी को जेल भेजने की तैयारी थी, लेकिन एन मौके पर एक फोन कॉल्स ने नवीन अरोरा समेत सभी आठ को जेल जाने से बचा लिया।
दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि इस केस में पुलिस की ऐन मौके पर कमजोर पैरवी ने ही नवीन अरोरा व बाकियों को बेल दिलाने का काम किया। सुना तो यहां तक जा रहा है कि छापे से पहले ही जो लोग होटल से भाग गए थे उनमे नवीन अरोरा भी शामिल थे। उनकी तलाश में पुलिस उनके घर तक जा पहुंची थी, लेकिन वो वहां भी नहीं मिले थे। बाद में जब एक महिला पुलिस अधिकारी ने परिवार की महिला सदस्यों को साथ ले जाने की धमकी दी, तब कहीं जाकर हरमनी इन पहुंचे और पुलिस उन्हें साथ ले गयी।
प्रशासन ने तलब की फाइल
होटल हरमनी इन के मालिक की मुश्किलें अभी कम होती नजर नहीं आ रही हैं। होटल में अवैध कसीनो व बार बालाओं के डांस को लेकर प्रशासन गंभीर है। क्योंकि मेरठ में इस प्रकार के लाइसेंस का कोई प्रावधान नहीं है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि होटल पर अवैध रूप से चलाए जा रहे कसीनो पर पुलिस के छापे के बाद गढ़ रोड स्थित होटल हरमनी इन की फाइल डीएम आॅफिस ने तलब कर ली है। फिलहाल होटल की जमीन की नापजोख की जा सकती है।
इस पर तहसील से रिपोर्ट तलब किए जाने की बात पता चली है। जानकारों का कहना है कि यदि जमीन की पैमाइश की नौबत आ गई और जो माहौल फिलहाल बना हुआ है और अधिकारियों के तेवर भी ऐसे ही बरकरार रहे तो आशंका है कि होटल की फ्रंट व साइड का कुछ हिस्सा गिरा भी दिया जाए। होटल में कई अवैध निर्माण किये गए हैं। ऊपर भी अवैध निर्माण हुआ है।
कैमरों में तलाशे जा रहे भागने वाले
छापे से पहले होटल हारमनी इन से भागने वाले सीसीटीवी फुटेजों में तलाशे जा रहे हैं। बताया गया है कि पांच और की पहचान कर ली गयी है। इनमें स्पोर्ट्स, खद्दर कारोबार से जुड़े लोग शामिल हैं। मुख्य रुप से टीपी नगर के अनुज टावर वाले, निखिल ग्रोवर, रूपेश कुमार, प्रतीक कंसल, अनिल छाबड़ा, अरविंद समेत तीन दर्जन लोग शामिल हैं। इन सभी को किसी भी वक्त घेरा जा सकता है। पुलिस लिखापढ़ी कर रही है। वहीं, इस संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई चल रही है। बख्शा किसी को नहीं जाएगा।
अवैध निर्माण की जांच
होटल हरमनी इन में अवैध निर्माणों की जांच की जा रही है। बताया गया है कि होटल की पांचवीं मंजिल जिस की छत टीन शेड के रूप नजर आती है। दरअसल, वो टीन शेड केवल दिखावा भर के लिए है। टीम शेड के नीचे शानदार हॉल है और इस हॉल के नीचे जो पार्टी हाल है, उसमें बहुत खास लोगों के लिए खास महफिलें सजायी जाती हैं। माना जा रहा है कि जिस प्रकार से पुलिस छापे के बाद होटल हरमनी इन को लेकर तेजी से घटनाक्रम बदल रहा है और यदि लखनऊ से कोई बैरियर नहीं डाला जाता तो होटल पर पुलिस प्रशासन व मेडा तथा नगर निगम की भी संयुक्त कार्रवाई संभव है। यदि ऐसा हुआ तो इससे इतना नुकसान होटल का नहीं होने वाला जितना की सत्ताधारी भाजपा के मेरठी संगठन को होगा।