Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutवन आरक्षित क्षेत्र में अवैध खनन का बोलबाला, जिम्मेदार मौन

वन आरक्षित क्षेत्र में अवैध खनन का बोलबाला, जिम्मेदार मौन

- Advertisement -
  • रात के अंधेरे में चल रहा अवैध खनन का खेल, शिकायत के बाद भी नही होती कार्रवाई

जनवाणी संवाददाता |

हस्तिनापुर: वन रेंज क्षेत्र कार्यालय से महज चंद किलोमीटर दूर ही मध्य गंगनहर किनारे अवैध मिट्टी खनन का कारोबार का खेल खुलेआम हो रहा है। क्षेत्र में हर जगह खनन का बोलबाला है। विभागिय अधिकारियों की मौन स्वीकृत और अ‍ैवध खनन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं होने ने से हर जगह दबंग अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद है। क्षेत्र में लगातार हो रहा अवैध खनन से आमजन व जंगली जानवरों के रहवासों लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है।

दबंग खननकर्ता वन आरक्षित जंगल से खनन कर बैखाफ मिट्टी से भरे डंपर दिन-रात फर्राटे भर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बनकर देख रहा है। लोगों की शिकायत के बाद विभागीय अधिकारी महज खानापूर्ति की कार्रवाई कर इतिश्री कर लेते हैं।

गेहूं की फसल कटने के बाद से ही वन आरक्षित क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य तेज हो गया है। मिट्टी खनन माफिया थाना और वन रेंज क्षेत्र कार्यलय से महज चंद किलोमीटर की दूरी पर इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन दिनों गांव के मध्य गंगा नहर की पटरी किनारे मालीपुर के समीप मिट्टी खनन का कार्य जोरों पर चल रहा हैं। इससे प्रशासन अनभिज्ञ है या फिर अज्ञानता का ढोंग कर रहा है।

26 16

खनन माफिया आखिर किसके सह पर रात के अंधेरे ही नहीं बल्कि दिन के उजाले में भी खुलेआम खनन कर रहे हैं। जो खनन की सूचना मिलने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर भी नहीं पहुंचे। जिससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं वन विभाग के साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध खनन का कार्य खुलेआम चल रहा है।

शिकायत के बाद भी नहीं की गई कार्रवाई

खनन माफियाओं का हौसले शिकायत के बाद कार्रवाई न होने के चलते और भी बुलंद हो जाते हैं। सोमवार को वन आरक्षित क्षेत्र से होकर गुजरने वाली मध्य गंगा नहर किनारे मालीपुर में हो रहे अवैध खनन की शिकायत एक ग्रामीण ने 1076 पर की। शिकायत कर्ता का कहना है कि शिकायत के कुछ देर बाद वन विभाग और थाना पुलिस की कुंभकर्णी नींद कुछ देरे के लिए टूटी और कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन खनन माफियाआें के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

डंपरों के गुजरने से सड़क क्षतिग्रस्त

क्षेत्र हो रहे खनन के कारण दिन रात सैकड़ों डंपर खनन से भरकर हस्तिनापुर चेतावाला मार्ग के साथ अन्य कई सडकों से गुजरने से मार्ग की सड़क क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि खनन के कारण रोज भारी वाहनों के गुजरने से कई गांव को जोड़ने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है भारी वाहनों के गुजरने से रात्रि के समय संपर्क सड़क पर दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।

मामला संज्ञान में है, खनन माफियाओं के खिलाफ हर हाल में सख्त कार्रवाई की जायेगी। क्षेत्र में यदि अवैध रूप से खनन किया जा रहा है तो उस पर अकुंश लगाकर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। -नवरतन सिंह, वन क्षेत्राधिकारी

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments