जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: क्रांति धरा के सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रायल के रूप में आज मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से चलकर 6:29 पर वंदे भारत ट्रेन रेलवे प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर अधीक्षक आरपी सिंह और रेलवे स्टाफ के साथ मौजूद रहे। 2 मिनट स्टॉपेज के बाद 6:31 पर ट्रेन हरिद्वार के लिए वंदे भारत ट्रेन रवाना हो गई।
रेल अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि यह पहला ट्रायल था। दूसरा ट्रायल 25 मई को होगा। 25 मई को रेल मंत्री व अन्य अधिकारीगण भी सफर करेंगे, तब स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। रेल अधीक्षक ने बताया इस ट्रेन की स्पीड 110 की रही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1