जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: भीषण गर्मी के प्रकोप से हर कोई परेशान है। वहीं, दिल्ली में पारा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में आज गुरूवार को 30 मई को लू की स्थिति पर आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान वह कहते हैं, “हम कई दिनों से उत्तर-पश्चिम भारत के लिए रेड अलर्ट जारी कर रहे हैं। अब, कल से पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी है।
यही कारण है कि दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा इसके अलावा, पाकिस्तान से आने वाली पश्चिमी हवाओं ने कल से अपना पैटर्न बदल लिया है और यह अब अरब सागर से होकर बह रही है और यही कारण है कि तापमान धीरे-धीरे गिर रहा है.हमने अब उत्तर पश्चिम भारत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
#WATCH | Delhi: On heatwave conditions, IMD scientist, Dr Naresh Kumar says, “We have been issuing Red Alert for Northwest India, for several days now. Now, Western Disturbance is in effect since yesterday. That is why Delhi-NCR, Punjab, Haryana received light rainfall. Besides… pic.twitter.com/fOTaLUrYqv
— ANI (@ANI) May 30, 2024
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान में कुछ स्थानों पर आज तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है लेकिन कल इसमें और कमी आएगी, हमने आज और कल येलो अलर्ट जारी किया है, उसके बाद यह लगभग खत्म हो जाएगा पूर्वी हिस्से में भी लू का असर है, बिहार में भी इसका असर है – हमने आज बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। झारखंड और ओडिशा के लिए हमने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है कल से धीरे-धीरे सुधार होगा।