Friday, September 19, 2025
- Advertisement -

Imtiaz Ali: आतंकी हमले के बाद भी इम्तियाज अली पहुंचे पहलगाम, मां का जन्मदिन मना कर दिया खास संदेश

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद वहां डर और सन्नाटा पसरा हुआ है। कई पर्यटक अब घाटी की ओर रुख करने से पहले दो बार सोच रहे हैं। लेकिन ऐसे कठिन समय में मशहूर फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने एक साहसी और सकारात्मक संदेश दिया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो की शेयर

इम्तियाज अली ने मां के जन्मदिन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि केक काटने के दौरान सभी लोगों ने एक तरह की टी-शर्ट पहनी है। टी-शर्ट पर उनकी मां की तस्वीर बनी है।

मां के साथ दिए कई पोज

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टेबल पर केक रखा है और साथ में बच्चा बैठा है। इम्तियाज अली की मां केक को काट रही हैं। इम्तियाज अली के परिवार ने मां के साथ कई पोज दिए हैं। सभी लोग काफी खुश हैं। एक तस्वीर में कई सारे लोग नजर आ रहे हैं और सभी लोगों ने एक तरह की टी-शर्ट पहनी है। तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए इम्तियाज अली ने लिखा है ‘मेरी मां 75 साल की हो गई हैं। उन्हें बहुत सारा प्यार। कश्मीर के पहलगाम में सभी लोगों के साथ।’

यूजर ने जताया इम्तियाज अली का आभार

एक यूजर ने इम्तियाज अली की मां का जन्मदिन पहलगाम में मनाए जाने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है ‘एक कश्मीरी के रूप में, मैं आपको दिल से धन्यवाद देता हूं कि आपने पहलगाम को एक बार फिर बढ़ावा दिया। यह दिल तोड़ देने वाली घटना थी। इस घटना के बारे में हम लोगों ने कभी सोचा नहीं था।’ इम्तियाज अली ने पहलगाम में अपनी मां का जन्मदिन मना कर लोगों को यह संदेश दिया है कि यहां अभी भी पर्यटक आ सकते हैं। कई दूसरे यूजर्स ने इम्तियाज अली की मां को जन्मदिन की बधाई दी है।

फिल्म के बारे में

हाल ही में इम्तियाज अली ने दिलजीत दोसांझ, नसीरुद्दीन शाह, वेदांग रैना और शरवरी के साथ अपनी अगली फिल्म का एलान किया है। हालांकि इम्तियाज ने अभी इसके टाइटल का एलान नहीं किया है। खबरें हैं कि इसे बैसाखी 2026 तक रिलीज किया जा सकता है। अपनी अगली फिल्म के बारे में बात करते हुए इम्तियाज ने कहा था ‘तुम मेरे पास होते हो गोया, जब कोई दूसरा नहीं होता।’

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सचिन की राह में बारिश की बूंदे, 40 सेमी से रह गया पदक

खेकड़ा निवासी सचिन यादव से टोक्यो में थी पदक...

खेकड़ा की पगडंडियों से निकला भविष्य का ‘सितारा’

साढ़े छह फीट हाइट के सचिन यादव बनना चाहते...

मेडल नहीं, जीत लिया देशवासियों का दिल, खुशी की लहर दौड़ी

-खेकड़ा की पट्टी अहिरान निवासी और यूपी पुलिस के...

TRP Week 36: टीआरपी की जंग, ‘अनुपमा’ और ‘तुलसी’ में कड़ी टक्कर, कौन बना नंबर वन?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Aryan Khan: शाहरुख खान की होने वाली बहू कौन? आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बनी प्रीमियर की स्टार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img