जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: कृष्णा कॉलेज बिजनौर के होम साइंन्स विभाग की ओर से एक दिवसीय केक मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का शुभारंभ महाविदयालय संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, प्रबन्धक मनोज कुमार, प्रबन्ध निदेशक पवन कुमार, प्राचार्य डा. सीमा शर्मा ने किया। जिसका संचालन होम साइंस विभाग की सहायक प्रवक्ता नेहा बब्बर ने किया।
सहायक प्रवक्ता नेहा बब्बर छात्राओं को बिस्किट के द्वारा केक बनाना, सूजी के द्वारा केक बनाना, मैदा के द्वारा केक बनाकर उनमें विभिन्न फ्लेवर जैसे चॉकलेट केक, फ्रूट केक, आरियो केक आदि बनाने सिखाये गये। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया।