जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: कुंवर सत्यवीरा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट बिजनौर में जानी मानी कंपनी जीवन आर्गेनिक्स व क्रॉसविंड सोलूशन्स कंपनी ने रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया। जिसमें जीवन आर्गेनिक्स कंपनी द्वारा तीन छात्र छात्राओं कुलदीप कुमार, साक्षी सिंह, एवं जिज्ञासा प्लेसमेंट हुआ। इसी प्रकार क्रॉसविंड सोलूशन्स कंपनी द्वारा तीन छात्र/छात्राओं अदित्य कुमार का सेल्स एन डिजिटल, ओंकार का मार्केटिंग एवं निधि का मार्केटिंग एडं ड्रोन पदों पर चयन हुआ है।