Wednesday, April 9, 2025
- Advertisement -

20 लाख सुपारी देकर ससुरालियों ने करायी थी महिला वकील की हत्या

  • जेल से छूटकर आए हत्यारोपी नीरज का पुलिस कार्यालय पर सनसनीखेज खुलासा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बीते साल सात जून को टीपीनगर के उमेश विहार की महिला अधिवक्ता अंजली गर्ग की हत्या 20 लाख की सुपारी देकर मृतका के पति व सास और ससुर ने करायी थी। यह सनसनी खेज खुलासा गुरुवार को पुलिस कार्यालय पहुंचे हत्याभियुक्त नीरज शर्मा ने किया। हत्या का आरोपी एसएसपी से मिलने को पुलिस कार्यालय पहुंचा था। इस मामले में उसने टीपीनगर पुलिस को कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि सेटिंग-गेटिंग के चलते टीपीनगर पुलिस ने पति व सास-ससुर को गिरफ्तार करने के बावजूद छोड़ दिया था। उसने अंजली के पति से हुई बातचीत की कॉल रिकार्डिंग भी पेश की।

टीपीनगर थाना के उमेश विहार में बीते साल सात जून की सुबह करीब छह बजे दूध लेने निकली एडवोकेट अंजली गर्ग की उनके मकान की ड्योढी पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। शुरुआती जांच में शक की सुई पति नितिन गुप्ता, ससुर पवन गुप्ता व सास सरला गुप्ता की ओर घूम रही थी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया था। बाद में बताया गया कि हत्या की वारदात में पति व सास ससुर का कोई हाथ नहीं है। कुछ समय बाद यशपाल, सुरेश भाटी व नीरज शर्मा की गिरफ्तारी कर पुलिस ने एडवोकेट अंजली हत्याकांड का खुलासा किया था।

तीनों को जेल भेजा गया था। गोली मारने वाला भाडेÞ का शूटर अनुज बताया गया था। बकौल नीरज, महिला वकील के पति नितिन गुप्ता से उसकी मुलाकात व सौदा दुष्यंत शर्मा ने कराया था। 28 मई, 2023 को दुष्यंत शर्मा उसकी दुकान पर पहुंचे वहां महिला एडवोकेट की हत्या कराने को कहा था। पति नितिन ने उसने यह भी कहा था कि अंजली गर्ग ने उनका जीना मुहाल किया हुआ है। सारी संपत्ति कब्जा ली है। मुकदमे करा दिए हैं। इसका काम तमाम करना है। सौदा 20 लाख में तय हुआ।

तीन जून को था हत्या का प्लान

नीरज ने खुलासा किया कि पिछले साल तीन जून को हत्या करने का प्लान बनाया था। फुलप्रूफ प्लानिंग कर ली थी। बेगमपुल तक पीछा भी किया, लेकिन वारदात को अंजाम नहीं दे सके। नीरज ने यह भी बताया कि ससुर पवन गुप्ता सुबह उठते ही कॉल कर अंजली की लोकेशन बताया करता था। सात जून की सुबह उसके कहने पर हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात से संबंधित तमाम साक्ष्य उसने पुलिस को दिए हैं। साथ ही पति, सास व ससुर तथा दुष्यंत शर्मा को अंजली की हत्या की साजिश में जेल भेजने की भी मांग की।

जेल गए, लेकिन रकम नहीं मिली

नीरज शर्मा ने खुलासा किया कि अंजली की हत्या में जेल गए, लेकिन इस काम की सुपारी उन्हें आज तक नहीं मिली। उसने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की, लेकिन पति, सास व ससुर का नाम उन्होंने नहीं लिया क्योंकि सौदा तय हो चुका था। 20 लाख की रकम मिलने का भरोसा था। नीरज शर्मा ने आरोप लगाया कि पति पवन गर्ग ने उसका जीना मुहाल किया हुआ था। दिन में 10 बार कॉल करता था कि गोली मार दो।

दिवाली बाद आना था, घर पहुंची मौत की खबर

मेरठ: दिवाली बाद आने की बात कर गए सीआरपीएफ के जवान सोनू त्यागी का बे्रन हेबरेज से मौत की खबर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। आखिरी बार अगस्त में वह छुट्टी काटकर गए थे। बच्चों से दीवाली बाद आने की बात हुई थी, लेकिन उससे पहले ही यह खबर आ गयी। के-ब्लॉक शास्त्रीनगर रामापुरम निवासी सोनू त्यागी का वर्ष 2003 में सीआरपीएफ में चयन हुआ। पूरे जोश-ए-जुनून के साथ उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को निभाया। इस दौरान वह दिल्ली, जम्मू, नागालैंड, छत्तीसगढ़ में भी तैनात रहे।

वर्तमान में उनकी तैनाती विशाखापट्टनम में रही। 5 नवंबर की सुबह परिवार को सूचना मिली कि सोनू त्यागी को ब्रेन हेमरेज हुआ है, जो अस्पताल में भर्ती हैं। यह सुनकर परिवार में हड़कंप मच गया। विशाखापट्टनम के लिए रवाना होना एकदम संभव नहीं था, इसलिए परिवार के लोग फोन पर ही उनका हालचाल जानते रहे। इसी बीच सूचना मिली कि उनकी मौत हो गयी। परिवार में कोहराम मच गया। आस पड़ोस के अलावा रिश्तेदारों का जमावड़ा लग गया।

मां सरोज त्यागी, पत्नी मधु त्यागी, बेटा यश त्यागी और बेटी मान्यता का रो-रोकर बुरा हाल था, जिन्हें सगे संबंधियों ने बामुश्किल संभाला। गुरुवार सुबह सोनू त्यागी का शव उनके निवास स्थान पर पहुंचा तो अंतिम यात्रा में सैलाब उमड़ पड़ा। सूरजकुंड श्मशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। सीआरपीएफ की ओर से सलामी भी दी गई। उनके रिश्तेदार विक्रांत त्यागी ने बताया कि सोनू त्यागी घर बनवा रहे थे।

हृदय गति रुकने से व्यक्ति की मौत

दौराला: देवबंद के गांव चित्तौड़ निवासी वीर दमन पंवार की बुधवार देर रात बांद्रा ट्रेन से बालाजी जाने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। सकौती स्टेशन पहुंचने पर वीर दमन ट्रेन से स्टेशन पर उतर गए और हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने मामले की जानकारी स्टेशन अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी के दारोगा देवेंद्र कुमार ने मामले की जानकारी ली और फोन पर परिजनों को सूचित किया। स्टेशन पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह बालाजी जा रहे थे। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को लेकर गांव रवाना हो गए।

बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत

जानीखुर्द: घर से पत्नी व बेटी के साथ बाइक से सुसराल जा रहे व्यक्ति की बाइक की टक्कर से मौत, पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। ढढरा गांव निवासी रियाजुद्दीन पुत्र रफीक की सुसराल बागपत जनपद के ललाना चांदीनगर में है। गुरुवार को रियाजुदीन पत्नी शबीला व बेटी के साथ बाइक से सुसराल जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह कुराली गांव के पास पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रही बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें रियाजुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल महिला व बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घर में लाखों की चोरी के सदमें में वृद्धा की मौत

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर के रहने वाले मुस्तफा अली बीते चार नवंबर को परिवार को लेकर भाई के यहां शादी समारोह में चले गए। देर रात बदमाशों ने छत के रास्ते मकान में घुसकर कमरे के ताले तोड़कर अलमारी से हजारों रुपये की नकदी और लाखों रुपये की कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए। घर पहुंचे पीड़ित ने सामान बिखरा देखकर पुलिस को घटना की जानाकरी दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। वारदात के दो दिन बाद छह नवंबर को चोरी के सदमे से मुस्तफा की बुजुर्ग मां की मौत हो गई। बृह्स्पतिवार को पीड़ित ने थाने पर चोरी की शिकायत की है। पुलिस ने मामले की चोरी की जांच शुरू कर दी।

अहमद नगर गली छह निवासी मुस्तफा अली ने बताया कि बीते चार नवंबर को पत्नी व बच्चो व मां को लेकर भाई के यहा बाइपास स्थित विवाह मंडप में शादी सामारोह में चले गए थे। देर रात जब घर लौटे मकान का सामान बिखरा देखकर होश उड़ गए। बदमाश अलमारी में रखी करीब 48 हजार रुपये की नकदी और सोने व चांदी के करीब 10 लाख रुपये की कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि एक तलाक शुदा बहन और पत्नी के जेवरात और कीमत सामान रखा था। पीड़ित मुस्तफा का कहना है कि इसी सदमा के चलते मां की मौत हो गई। बुजुर्ग महिला की मौत के बाद परिजनो में कोहराम मच गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: किठौली में शराब के ठेके का नहीं होगा संचालन: मनिंदर पाल सिंह                     ...

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: किठौली में मेन रास्ते पर...

Summer Skin Care: इस्तेमाल करें एलोवेरा से बने ये मास्क, चेहरे को मिलेगी राहत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Instagram Alternatives: अगर आप भी इंस्टाग्राम से हो गए है बोर, तो आज ही इन एप्स को करें ट्राई

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img