- नगर में जुलूस निकाल तहसील में किया प्रदर्शन
जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में गुरुवार को सपाइयों ने नगर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद सपाइयों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। सपा जिलाध्यक्ष मनोज पंवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में ट्रैक्टरों को साइकिल व रस्सों से खींचकर मार्च निकालते प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी गैस, पेट्रोल, डीजल व खाद्य पदार्थों के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि पर रोक लगाए जाने व बढ़े हुए मूल्य को वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे। हाथों में गैस सिलेंडर लेकर बढ़ी कीमतों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे। यह जुलूस शहीद पार्क से शुरू होकर तहसील तक पहुँचा। प्रदर्शन के बाद सपाइयों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।
इनके अलावा पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हाजी तराबुदीन के नेतृत्व में भी सपाइयों ने नगर में बढ़ती मंहगाई के विरोध में जुलूस निकाला। वहीं सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनुज पंवार के नेतृत्व में भी युवा सपाइयों ने शहर में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। तहसील आकर सपाइयों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन भी दिया।