- थानाभवन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर सीएम से गुहार
- आधा दर्जन से अधिक युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद
जनवाणी संवाददाता |
शामली: पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को घेरकर उस पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर करने के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ितों ने मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया था लेकिन पुलिस ने उसे भी शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया था। पीड़ितों ने सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे आरोपियों मेंं से दो लोगों को शिनाख्त करते हुए तहरीर दी है।
थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव कुतुबगढ़ निवासी सोमपाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल और एसपी को ट्वीटर के माध्यम से शिकायत करते हुए बताया कि उनका पुत्र टिंकल चार जनवरी को गांव से अपना काम निबटाकर थानाभवन में डा. रणधीर से दवाई लेने गया था। जब टिंकल मुल्लापुर रोड पर पहुंचा था वहां पर एक युवक अंशुल पुत्र हरबीर निवासी थानाभवन कई दिनोें से रैकी कर रहा था। चार जनवरी को जब टिंकल दवाई लेने जा रहा था तो उक्त युवक अंशुल ने वहां पर 8-10 लड़को को बुला लिया जिनमें से केशव पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ गोल्डी के पास तमंचा था। उन्होंने क्लीनिक पर आकर गाली गलौज की। उस समय तो वह वहां से चले गए।
काफी देर बाद जब उक्त युवक वहां नजर नहीं आए तो टिंकल वहां से बचकर चला गया। आरोप है कि आगे चलकर उक्त लड़कों ने टिंकल को घेर लिया और हमला दिया। टिंकल किसी तरह उनसे बचकर भाग निकला तो आरोपियों ने उस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इस दौरान गांव के विनोद कुमार, अरविंद कुमार वहां से गुजर रहे थे जिन्होंने टिंकल को पहचानते हुए उसके पीछे भाग रहे युवकों में से एक युवक अंशुल पुत्र हरवीर को दबोच लिया जबकि लोगों के आने पर अन्य फरार हो गए।
सूचना पर 112 पुलिस वहां पहुंची और पकड़े गए आरोपी को अपने साथ ले गई। पीड़ित सोमपाल ने बताया कि थानाभवन पुलिस को तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने उक्त पकड़े गए युवक अंशुल को शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। जबकि उनका मुकदमा तक नहीं लिखा गया। उक्त युवक सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आ रहे हैं। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल और एसपी को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है।