जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: 2023 में जहां कई जोड़ियों ने 7 फेरे लेकर घर बसा लिये। तो वहीं, कई जोड़ियां ऐसी भी रही जिनके प्यार भरे दिल साल 2023 में ही टूट गए। बेइंतहा प्यार और खुल्लम-खुल्ला इकरार के बाद भी ये साल इनके लिये जुदाई का गम लेकर आया। तो चलिए आपको बताते हैं इस साल किन-किन जोड़ियां का ब्रेकअप हुआ। इस साल का चर्चे ब्रेकअप की लिस्ट में सबसे पहला नाम है असीम रियाज और हिमांशी खुराना, अगला नाम है पारस छाबरा और माहिरा शर्मा ने भी एक दूसरे से अलग होन का हैसला लिया था।तारा सुतारिया भी इस लिस्ट में शामिल है आखिर वो बच्चन परिवार की बहु जो नही बन पाई।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1