- सर्दी के अहसास के बीच एसी, कूलर और पंखे तक हुए बंद
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शुक्रवार से शुरू हुए बारिश के सिलसिले ने शनिवार और रविवार को लगातार समूचे महानगर क्षेत्र को जल से सराबोर कर दिया। सर्दी के अहसास के बीच जहां एसी, कूलर और पंखे तक बंद कर दिए गए। वहीं, शहर के अधिकतर इलाके जलभराव का शिकार होकर रह गए हैं। डिफेंस कालोनी, मलियाना समेत कई जगह पम्प लगाकर पानी की निकासी करनी पड़ी।
शनिवार से नगर के भीतरी इलाके हापुड़ रोड एल ब्लॉक, करीमनगर, बुनकर नगर, इस्लामाबाद, ताला फैक्ट्री, समर गार्डन, गोला कुआं, लखीपुरा 100 फुटा रोड, शंभुदास गेट, नौचंदी मैदान के साथ-साथ दिल्ली रोड स्थित मोहकमपुर इंडस्ट्रियल एरिया, स्पोर्ट्स काम्पलेक्स समेत नगर के विभिन्न इलाकों में जलभराव के हालात बने, जो रविवार को और भी बदतर हो गए।
प्रह्लादनगर, खैरनगर, अहमद रोड, छतरी वाला पीर, सोती गंज, छिपी टैंक में पानी भरा रहा। मेरठ डिपो और वर्कशॉप तक आने-जाने का भी रास्ता नहीं बचा, जहां पहुंचने वाले रोडवेजकर्मियों को पानी से गुजरकर निकलना पड़ा। यहां तक कि नगर निगम के शताब्दी द्वार में भी पानी भरा रहा। बच्चा पार्क, दिल्ली रोड, नीचा सद्दीकनगर, खत्ता रोड आदि इलाकों भी रविवार को भी पानी भरा रहा।
यही स्थिति मोहकमपुर इंडस्ट्रीय एरिया और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की बनी रही। प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरपाल सिंह के अनुसार लगातार बारिश होने से कई जगह जलभराव जरूर हुआ है, लेकिन कार गिरने के अलावा इससे कोई हादसा होने की खबर नहीं है। मलियाना और डिफेंस कॉलोनी समेत कई स्थानों पर पहले से ही पानी की निकासी के लिए पम्प लगाए गए हैं। जिनको निरंतर चलाकर जलनिकासी की व्यवस्था की गई है।
बारिश, अतिक्रमण ने सड़कों को गड्ढों में किया तब्दील
मेरठ: महानगर की पॉश कॉलोनी वैशाली और सम्राट पैलेस में लगातार हो रही बारिश का पानी भर जाने के कारण कुछ माह पूर्व बनी सड़कें गड्ढों में तब्दील होती जा रही हैं। क्षेत्रवासियों ने नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर जलनिकासी की व्यवस्था सुचारू कराने की नगर निगम अधिकारियों से मांग की है।
बताया गया है कि इन दोनों कॉलोनी में बहुत से लोगों ने अपने आवास के परिसीमन से बाहर 12 से 18 फीट आगे तक सरकारी नाली व रोड किनारे मार्ग को पाट कर घेर लिया है। जिस कारण पानी नाली में न बह कर सड़कों पर एकत्रित हो जाता है। इसी जलभराव के कारण दोनों कॉलोनियों में सड़कें टूटकर गड्ढों में तब्दील होती जा रही हैं। क्षेत्र के लोगों ने इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है।
उनका कहना है कि सड़क को बचाने, कॉलोनी में सुचारू पार्किंग किए जाने के लिए सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाकर नालों में पानी की निकासी कराने की आवश्यकता है। लोगों का कहना है कि वे अनेक नगर निगम के अधिकारियों से कई बार अतिक्रमण हटाकर जलनिकासी की व्यवस्था सुचारू कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं।