- ईसीआई के आदेशों के अनुसार प्रत्याशियों का व्यय रजिस्टर को लेकर किया विचार-विमर्श
- मीडिया पर होने वाले टेलीकास्ट के लिए भी लेनी होगी अनुमति
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में सभी निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के खर्चे का आयोग की मंशा के अनुरूप व्यय रजिस्टर में अंकन दर्ज कराने के उद्देश्य से व्यय प्रेक्षक ने इनकम टैक्स हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। उन्होंने जिला कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी कार्यालय की जानकारी भी प्राप्त की।
व्यय प्रेक्षक आरपी मीना एवं अश्विन प्रसाद ने व्यय टीम के अधिकारियों के साथ वरिष्ठ कोषाधिकारी से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि आयोग की मंशा के अनुरूप निर्वाचन लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के चुनाव खर्चे को व्यय रजिस्टर में मानकों के अनुरूप दर्ज किया जाना चािहए।
उन्होंने जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से तथा चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के चुनाव को आयोग के निर्धारित व्यय रजिस्टर में अंकन दर्ज कराने के उद्देश्य से व्यय प्रेक्षक सर्वप्रथम जिला कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी कार्यालय की व्यवस्थाओं के संबंध में गहनता के साथ जानकारी प्राप्त की उन्होंने अपने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों से आह्वान किया|
कि चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जो खर्च किया जाएगा उसका अंकन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय रजिस्टर में मानकों के अनुरूप अंकन दर्ज संभव कराने के उद्देश्य से सभी सम्बंधित अधिकारीगण अपने स्तर की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी व्यय टीम के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में उन्होंने निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के माध्यम से खर्च किए जाने के संबंध में व्यय रजिस्टर में खर्च का अंकन कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं उनके सभी चुनावी खर्च आयोग की मंशा के अनुरूप रजिस्टर में दर्ज कराने की कार्यवाही की जाए|
इसके संबंध में सभी संबंधित टीमों के अधिकारियों द्वारा आयोग की मंशा के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि चुनाव संबंधी समस्त खर्च संबंधित उम्मीदवारों के रजिस्टर में दर्ज कराया जा सके।
और उन्होंने कहा प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया एवं टेलीकास्ट करने वाले बिना अनुमति से किसी प्रकार का टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा और हर खबर पर नजर रखी जाएगी बिना अनुमति चलाने वाले कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।