Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliओमीक्रोन को लेकर बढ़ाया सेंपलिंग, वैक्सीनेशन

ओमीक्रोन को लेकर बढ़ाया सेंपलिंग, वैक्सीनेशन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता|

कैराना:  कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग की संख्या बढ़ाते हुए वैक्सीनेशन के कार्य को तेज कर दिया है।

विदेशों के साथ ही भारत में कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहें हैं। इसी को लेकर शासन के निर्देश पर कैराना की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेंडम सेंपलिंग एवं कोरोना वैक्सीननेशन के कार्य में तेजी ला दी हैं।

चिकित्सा अधीक्षक डा. विजेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार से सीएचसी गांव कंडेला व कचहरी में सैंपलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी के साथ एक दर्जन से अधिक स्थानों पर प्रतिदिन कैंप लगाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।

साथ ही, गत 3 जनवरी से 15 साल से 18 साल तक के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जा रही हैं। उन्होंने कोरोना की लहर के मद्देनजर लोगों से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने व सैंपलिंग कराने की अपील की हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments