जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है। भारत ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की मदद से पहली पारी में 396 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन ही बना पाई और पहली पारी में भारत को 143 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में गिल के शतक के चलते भारत ने 255 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य है।
इंग्लैंड की तेज शुरुआत
इंग्लैंड को जैक क्राउली और बेन डकेट ने तेज शुरुआत दिलाई है। भारत ने 399 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए आठ ओवर में 39 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्राउली 32 गेंद में 19 रन और बेन डकेट 17 गेंद में 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं।