जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दूसरे दिन पहले सत्र का खेल खत्म हो चुका है। इंग्लैंड का स्कोर 32/0 है। बेन डकेट और जैक क्राउली क्रीज पर हैं। भारत अभी भी 364 रन आगे है। टीम इंडिया को दूसरे सत्र में विकेट लेकर इंग्लैंड की रन गति में लगाम लगानी होगी। क्योंकि, बेन डकेट आठ गेंद में 17 रन और जैक क्राउली 28 गेंद में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। छह ओवर में इंग्लैंड ने 32 रन बनाए हैं। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के लिए विकेट लेना और रन गति में लगाम लगाना बेहद जरूरी है।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पांच मैच की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है। दूसरे मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत की है और यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के चलते पहली पारी में 396 रन बनाए हैं।