नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आज मंगलवार यानि 15 नवंबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल मुकाबला है। भारतीय टीम ने इस बार वर्ल्ड कप में लगातार 9 मैच जीते हैं।
भारत का स्कोर एक विकेट पर 200 रन के पार
विराट कोहली ने 59 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उनकी शानदार पारी के चलते टीम इंडिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने के मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। भारत का स्कोर एक विकेट पर 200 रन के पार जा चुका है।
भारत का स्कोर 84/1, शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर डटे
भारत ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 84 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा अर्धशतक से चूक गए, लेकिन कोहली और गिल की जोड़ी क्रीज पर जमी हुई है। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 92/1 है। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है।
IND vs NZ Semi Final : भारत का स्कोर 84/1, शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर डटे
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।
IND vs NZ Semi Final : भारत ने जीता टॉस, टीम पहले करेगी बल्लेबाजी