जनवाणी संवाददाता,
बागपत: कोतवाली क्षेत्र के गांव संतोषपुर के इंद्रपाल हत्याकांड़ का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की जमीन कब्जाने के लिए उसके रिश्ते के भाई ने शराब पिलाने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या की थी। उसका शव गत शुक्रवार को गांव में लीलू के गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने शुक्रवार को ही आरोपी व उसके भाई व पिता को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी को क्लीन चिट देते हुए छोड़ दिया है।
सीओ सिटी ओमपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गांव में गन्ने के खेत से इंद्रपाल का शव बरामद हुआ था। वह घर से करीब पांच दिन से लापता था। मृतक के भाई सुरेंद्र ने इस संबंध में अपने रिश्ते के चाचा फिरे व उसके पुत्र भीम व सोनू को नामजद करते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने शुक्रवार को ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोप है कि मृतक की पत्नी के आरोपी भीम से अवैध संबंध थे, जिनका मृतक विरोध करता था। इसी कारण इंद्रपाल की हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक की पत्नी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान भीम ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
उसने बताया कि उसके इंद्रपाल की पत्नी से अवैध संबंध है। वह उसे रास्ते से हटाकर उसकी पत्नी से शादी करना चाहता था ताकि उसकी जमीन व प्लाट पर कब्जा कर सके। उसने बताया कि इंद्रपाल शराब पीने का आदी था।
उसने योजना को अंजाम देने के लिए गत 26 सितम्बर की देर शाम गांव के निकट ही खेत में एक ट्यूबैल पर लेजाकर उसे शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को निकट ही गन्ने के खेत में डाल दिया था ताकि लोग समझे कि अधिक शराब पीने के कारण उसकी मौत हुई है। सीओ ने बताया पूछताछ में हत्या में मृतक की पत्नी की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। इस लिए उसे छोड़ दिया गया है।