जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 50 ओवर में 241 रन बनाने हैं। ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर गए हैं। मार्नश लाबुशेन और ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं।
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60/3
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं। उसका स्कोर तीन विकेट पर 60 रन है। ट्रेविस हेड 19 रन बनाकर नाबाद हैं। मार्नश लाबुशेन खाता नहीं खोल पाए हैं। टीम की नजर जल्द से जल्द एक-दो विकेट और लेकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने पर है।