नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आज रविवार को विश्वकप का फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहा है। भारतीय टीम लगातार दस मैच जीतकर फाइनल मैच में उतरी है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार आठ मैच जीते हैं। भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पराजित किया था। भारत की निगाहें तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर है। टीम इंडिया 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। वहीं कंगारू टीम वनडे वर्ल्ड कप में 5 बार खिताब जीती है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/0 है।
ओवर के बाद भारत का स्कोर 101/3
भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं। उसने 16 ओवर में तीन विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 34 और केएल राहुल 10 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी कर ली है। विराट और राहुल से टीम को बड़ी साझेदारी की उम्मीद है।
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 94/3
भारतीय टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट पर 94 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 30 और केएल राहुल सात रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों खिलाड़ियों से भारतीय प्रशंसकों को बड़ी पारी की उम्मीद है।
श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौटे
भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। वह 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। अय्यर को कमिंस ने विकेटकीपर जोश इंगलिश के हाथों कैच कराया। वह तीन गेंद पर चार रन ही बना सके।
फाइनल में फेल हुए शुभमन गिल
विश्व कप के फाइनल में शुभमन गिल फेल हो गए। वह पांचवें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए। लॉन्ग ऑन पर खड़े एडम जम्पा ने उनका कैच लिया। गिल सात गेंद पर चार रन ही बना सके। भारत को पहला झटका 30 रन के स्कोर पर लगा। टीम इंडिया ने पांच ओवर में एक विकेट पर 37 रन है। रोहित शर्मा 31 और विराट कोहली एक रन बनाकर नाबाद हैं।
भारत की पारी शुरू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भारत की पारी शुरू हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल क्रीज पर हैं। मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा के खिलाफ पहली ही गेंद पर अपील की। हालांकि, अंपायर ने उनकी अपील को खारिज कर दिया। टीम इंडिया ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के तीन रन बना लिए हैं।
एयर शो का आयोजन
टॉस के तुरंत बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर कई एयरक्राफ्ट उड़ने लगे। वायु सेना की सूर्यकिरण टीम द्वारा एयर शो का आयोजन किया गया है। स्टेडियम में मौजूदा खिलाड़ी और दर्शक एयर शो देखकर रोमांचित हो गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
पहले बल्लेबाजी करेगी भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने फाइनल में टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि प्लेइंग-11 में उन्होंने कोई बदलाव नहीं किया है। रोहित ने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी कोई बदलाव नहीं है।