- बुकिंग और ट्रैवल के लिए गत वर्षों से अधिक करनी होगी जेब ढीली
- अक्षय तृतीया यानि तीन मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: महंगाई की मार के लिए तैयार हो जाए क्योंकि पर्वतीय क्षेत्रों में घूमने और चारधाम यात्रा पर जाने की इच्छा रखने वाले लोगों को गत वर्षों से अधिक जेब इस वर्ष ढीली करनी पड़ेगी। पिछले दो साल से तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते चार धाम यात्रा कराने वाली ट्रैवल एजेंसियों ने भी अपने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। उदाहरण के तौर पर यदि पहले लग्जरी चारधाम यात्रा के लिए आपको 30 हजार रुपये पर व्यक्ति देने होते थे तो अब वह 35 हजार रुपये पर व्यक्ति हो गए है। दिल्ली से लेकर हरिद्वार तक करीब 400 रुपये की टोल के रूप में जेब ढीली करनी पड़ेगी।
बता दें कि महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है अब लोगों पर महंगाई की मार एक और पड़ने वाली है। वहीं गौर करने वाली बात यह है कि तीन मई यानि अक्षय तृतीया वाले दिन से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। यमनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुल रहे हैं। वहीं छह मई को ब्रदीनाथ और आठ मई को केदारनाथ के कपाट खुल जाएंगे।
जिसके लिए इस समय ट्रेवल एंजेंसी पर जमकर बुकिंग चल रही हैं, लेकिन लोगों को गत वर्ष से अधिक पैसे यात्रा के लिए पेय करने पड़ रहे हैं। जिंदल टैÑवल एजेंसी के संचालक आयुष ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए इस वर्ष गाड़ी, बस और ट्रेन आदि के किराए में काफी बढ़ोतरी हुई है।
जिसका मुख्य कारण पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम माना जा रहा है। गुप्तकाशी से केदारनाथ के अब 7750 रुपये, फाटा से 4720 और सिरसी से केदारनाथ के 4680 रुपये लग रहे हैं। जबकि गत वर्ष यह किराया काफी कम था। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने की वजह से उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए जाने वाले ट्रेंपो ट्रेवल की दरों में भी इजाफा कर दिया है। वहीं इनोवा 11 हजार से बढ़कर 14 हजार, बोलेरो और मैक्स का किराया भी बढ़ गया है।
चारधाम यात्रा पर जाने के लिए गुजरना होगा कई टोल से
यदि आप दिल्ला या फिर मेरठ से चारधाम यात्रा पर जाने की तैयारी बाए कार कर रहे हैं तो उसके लिए इस वर्ष और वर्षों से अधिक टोल चुकाना होगा। क्योंकि पहले दिल्ली से मेरठ आने के लिए लोगों को टोल नहीं देना पड़ता था, लेकिन अब एक्सप्रेस वे पर आपको टोल देना होगा, जोकि 160 रुपये हैं।
उसके बाद सिवाया में टोल कटेगा जोकि 90 रुपये हैं। उसके बाद चारधाम यात्रा के लिए आगे भी टोल देना होगा। मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, सिवाया टोल पर चारधाम की यात्रा करने वालों को करीब 400 रुपये की जेब ढीली करनी होगी। जो लोग वाया सहारनपुर घूमकर जाएंगी, वहां भी टोल देना होगा।
कार और बस के सफर में हुई 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी
पेट्रोल और डीजल के आसमान छूते दाम से प्रभु के दर्शन भी महंगे हो चले हैं। मेरठ व हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए जाने वाली कारों और मिनी बसों के किराए में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है।