- परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा, आरोपी गिरफ्तार
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: स्कूल में दो अध्यापकों द्वारा मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की गई और उसे हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया गया। बच्ची ने मामले की शिकायत परिजनों की, तो उन्होंने स्कूल में हंगामा किया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को संभाला।
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने घटना की शिकार बच्ची का भी मेडिकल कराया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र में गौशाला नदी रोड पर बीपीएसके स्कूल है जो कक्षा पांच तक है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टिल्ला निवासी एक व्यक्ति की पुत्री यहां पर कक्षा तीन की छात्रा है।
आरोप है दो दिन पहले इस बच्ची के साथ इस स्कूल के अध्यापक व सहायक अध्यापक द्वारा छेड़छाड़ की गई और उसे अपनी हवस शिकार बनाने का प्रयास किया गया। बच्ची इस घटना के बाद सहम गई और घर पहुंचकर चुपचाप रही। बच्ची की हालत देखकर परिजन परेशान थे।
परिजनों ने बच्ची से जब उसके गुमसुम रहने की जानकारी चाही, तो बच्ची फूट पड़ी और उसने रोते हुए पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। मामले की जानकारी होने पर परिजन आक्रोशित हो गये और वह गुरूवार को स्कूल में पहुंचे और उन्होंने स्कूल में जमकर हंगामा किया।
सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह मामले को संभाला। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरेापी अध्यापकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटना की शिकार हुई बच्ची का भी मेडिकल कराया है।
पुलिस हिरासत में लिये गये अध्यापकों से पूछताछ कर रही है। सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चियों के साथ छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है, जिसमें दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है।