जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: एडीजी राजकुमार बरेली जोन ने कलेक्ट्रेट परिसर में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत नामांकन स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान नामांकन स्थल पर ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर कोविड 19 की गाइडलाईन का शत -प्रतिशत अनुपालन कराने व निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निदेर्शों का कडाई से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
एडीजीप बरेली जोन, बरेली द्वारा पुलिस आफिस की शाखाओ का निरीक्षण कर दस्तावेजो का रखरखाव, कार्यालय की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
इसके पश्चात एडीजीपी ने रिजर्व पुलिस लाइन मेें प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से चुनावों को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर एसपी डा. धर्मवीर सिंह तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552