- सोशल मीडिया पर दरोगा की वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया पुलिस विभाग
- रविदास जयंती शोभायात्रा के दौरान सब्जी बेचने वाले को दरोगा ने हटाया था लात मारकर हटाया
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले को लात मारना एक दरोगा को भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया पर दरोगा की वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले में जांच बैठा दी है। मंडावर में रविदास जयंती जुलूस के दौरान सड़क खाली कराने के दरोगा ने सब्जी और सब्जी विक्रेता को पैर मारकर हटाया था।
एसपी डा.धर्मवीर सिंह ने मंडावर थाने में तैनात दरोगा श्रीपाल के खिलाफ जांच बैठा दी है। एसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता को सौंपी है। मंडावर कस्बे में रविदास जंयती के दिन संत रविदास की शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शोभायात्रा में आगे-आगे एक दरोगा पुलिसकर्मियों के साथ रास्ता खाली करा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे कुछ सब्जी विक्रेता फड़ लगाकर सब्जी बेच रहे थे।
दरोगा ने इनकी सब्जियों में लात मारते हुए हटा दिया। वहीं सब्जी विक्रेता को भी लात मारी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वहीं किसी ने ट्वीटर भी अपलोड कर दी। एसपी डा.धर्मवीर सिंह ने बताया कि रविदास जयंती पर सब्जी विक्रेता को साइड में किया गया था।
आरोप है कि सब्जी विक्रेता से अभद्र व्यवहार भी किया गया। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।