Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में इंस्पेक्टर उपासना की मौत

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार शाम माइल स्टोन 77 के पास हुए सड़क हादसे में महिला इंस्पेक्टर और उनके भतीजे की मौत हो गई। महिला इंस्पेक्टर ट्रांसफर होने पर मथुरा से कानपुर चार्ज लेने के लिए जा रही थीं।

कन्नौज जिले के विकास नगर थाना इंटरगढ़ निवासी उपासना यादव (40) पत्नी स्व. विपिन यादव मथुरा में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थीं। कुछ दिन पहले ही उनका ट्रांसफर कानपुर के लिए हुआ था। शनिवार को वह कार में सवार होकर अपने भतीजे आयुष यादव (20) निवासी पनकी कानपुर के साथ मथुरा से कानपुर चार्ज लेने जा रही थीं। शाम करीब साढ़े छह बजे एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोल 77 के पास उनकी कार के आगे चल रही किसी गाड़ी से टकरा गई।

हादसे में कार सवार इंस्पेक्टर और उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई भिजवाया। वहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर महिला के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक करहल नरेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में घायल इंस्पेक्टर और उनके भतीजे की मेडिकल कॉलेज सैफई में मौत हो गई।

उपासना ने कई घर टूटने से बचाए, पुलिस महकमे में शोक

महिला इंस्पेक्टर उपासना यादव मथुरा में कम समय जरूर रहीं पर उन्होंने अपनी सहनशीलता और व्यवहार के कारण हर किसी का दिल जीत लिया था। हर कोई उनके व्यवहार का कायल रहा। शहर कोतवाली में इंस्पेक्टर क्राइम, एंटी रोमियो स्क्वेड की प्रभारी भी रहीं।

महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक रहते हुए उपासना यादव ने कई घरों को टूटने से बचाया। लगातार काउंसलिंग करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने बेहतरीन कार्य को अंजाम दिया। उनकी सड़क हादसे में मौत की सूचना पर पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। दिसंबर 2021 में मथुरा से तबादला हो गया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...

All We Imagine As Light: पायल कपाड़िया को मिला डीजीए अवॉर्ड में नामांकन, इनसे होगा मुकाबला

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img