Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

Instagram Feature: इंस्टाग्राम ने साल के आखिरी महीने में यूजर्स के लिए जारी किया नया ​फीचर, यहां जानें इसकी खासियत

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।सोशल नेटवर्क साइट इंस्टाग्राम ने वर्ष के आखिरी महीने में एक नया फीचर जारी किया है।इस फीचर से यूजर्स अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए हुए कुछ स्पेशल पलों का मिक्स यानि कोलाज बन कर स्टोरी पर डाल सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरी इंटरफेस में तब दिखता है, जब कोई इमेज सेलेक्ट और रीसाइज की जाती है। मेटा प्लेटफॉर्म्स के स्वामित्व वाला यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्टोरीज में “Add Yours” फीचर के लिए और भी नए साल के थीम वाले टेम्पलेट्स लॉन्च कर रहा है।

यूजर्स कई इमेज चुन सकते हैं

टेकराडार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इंस्टाग्राम का यह नया कोलाज फीचर जनवरी के पहले सप्ताह तक उपलब्ध रहेगा। इंस्टाग्राम यूजर्स कई इमेज चुन सकते हैं, उन्हें स्क्रीन पर स्वतंत्र रूप से प्लेस कर सकते हैं और विभिन्न न्यू ईयर थीम वाले फॉन्ट में से चुन सकते हैं। इनमें “How 2024 Started”, “How 2024 Ended” और “HNY” जैसे विकल्प शामिल हैं। कोलाज तैयार होने के बाद यूजर्स इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फॉलोअर्स के साथ साझा कर सकते हैं।

थीम वाले टेम्पलेट्स पेश कर रहा

इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म “Add Yours” फीचर के लिए साल के अंत की थीम वाले टेम्पलेट्स पेश कर रहा है, जिससे अन्य लोग भी अपने कोलाज साझा कर सकते हैं। इसमें नए साल और काउंटडाउन टेक्स्ट इफेक्ट्स, डायरेक्ट मैसेजेस (DMs) के लिए हॉलिडे थीम और “Happy New Year” और “Hello 2025” जैसे टेक्स्ट शामिल हैं, जो ऑन-स्क्रीन स्पेशल इफेक्ट्स को ट्रिगर करते हैं।

बता दें कि पिछले सप्ताह ही इंस्टाग्राम ने “Trial Reels” नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया, जिससे क्रिएटर्स के लिए नए कंटेंट के साथ प्रयोग करना आसान हो गया। क्रिएटर्स अपनी एक्सपेरिमेंटल रील्स को केवल अपने नॉन-फॉलोअर्स के साथ साझा कर सकते हैं और 24 घंटे बाद व्यूज, लाइक्स, कमेंट्स और शेयर जैसे प्रदर्शन के प्रमुख इनसाइट्स प्राप्त कर सकते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भारत-तालिबान गुप्त वार्ता से पाकिस्तान की बढ़ी चिंता, इस बातचीत के पीछे क्या है रणनीति?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम | बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img