- माफियाओं और गुंडों पर करें सख्त कार्रवाई
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस फोर्स को संबंधित क्षेत्र में तैनात किया गया है। इस संबंध में कोई भी क्षेत्र नहीं छोड़ा गया है। स्थानीय स्तर पर जो रूट डायवर्जन है, उसके अनुसार पूरी कार्रवाई की जा रही है तथा रूट डायवर्जन के बारे में विभिन्न संचार माध्यमों से अवगत कराया जा रहा है।
जिससे कि यात्रियों को गन्तव्य तक पहुंचने में कोई समस्या न हो। डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान ने यह भी कहा कि पूरे कांवड़ मार्ग पर ड्रोन कैमरे एवं हेलीकॉप्टर से निगरानी की जायेगी। पूर्व में संपन्न कराये गये कार्यक्रम की भांति ही जनता, मीडिया आदि के सहयोग से कार्यक्रम को संपन्न कराया जायेगा।
नयी सरकार के गठन के उपरांत 100 दिन की प्राथमिकताओं के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस ने बहुत अच्छी कार्रवाई की है। गैंगस्टर, माफिया आदि पर लगातार कार्रवाई की है। इससे जनता के अंदर एक सकारात्मक संदेश गया है कि प्रदेश में कानून का राज है। प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
औघड़नाथ मंदिर में माथा टेका एसीएस ने
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी डीएस चौहान ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण पर जाने से पहले बाबा औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं मंदिर परिसर में स्थित कंट्रोल रूम को देखा गया।
उन्होंने मंदिर की भव्यता देख अपने जिलाधिकारी कार्यकाल की याद ताजा की। इससे पहले दोनों शीर्ष अधिकारियों ने आबूलेन स्थित कांवड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इसमें लगे हरिद्वार से लेकर मेरठ तक के कांवड़ मार्ग के नक्शे और सीसीटीवी कैमरे को देखा।
अपर मुख्य सचिव से मिले नायब शहर काजी
नायब शहर काजी जैनुल राशेदीन गुरुवार को मेरठ दौरे पर आए अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी व डीजीपी डीएस चौहान से मिले और ईद-उल-अजहा की नमाज के लिए सड़कों पर मिली जगह के लिए उन्होंने शासन व प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।
नायब शहर काजी व जमीयत का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सर्किट हाउस पहुंचा और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी व डीजीपी डीएस चौहान से मिला। इस अवसर पर उन्होंने अवनीश अवस्थी के समक्ष पूरे मुस्लिम समाज की ओर से सरकार का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने एसीएस के समक्ष मुख्यमंत्री को धन्यवाद प्रेक्षित करते हुए कहा कि जिस प्रकार दिल्ली रोड पर शाही ईदगाह के बाहर इस बार नमाजियों को नमाज पढ़ने की इजाजत प्रदान की गई
इससे मुस्लिमों में सरकार की छवि को लेकर जो भ्रम था वो काफी हद तक दूर हो गया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि भविष्य में जुमा अलविदा, ईद-उल-फितर व ईद-उल-अजहा के मौके पर मुसलमानों को मस्जिदों के बाहर भी नमाज पढ़ने की इजाजत प्रदान की जाए।
भाजपा के पूर्व विधायक एसओ रोहटा की हुई शिकायत
रोहटा का एक 80 वर्षीय बुजुर्ग ओमपाल सिंह डीजीपी से मिलने आया। हालांकि उसे मिलने नहीं दिया गया, लेकिन उसकी शिकायत सुनने को भी कोई तैयार नहीं हुआ। बाद में एडीएम सिटी ने बुजुर्ग से ज्ञापन लिया और कार्रवाई आश्वासन दिया। एडीएम सिटी को दिये गए ज्ञापन में ओमपाल सिंह ने कहा कि वीरेन्द्र सिंह भाजपा के पूर्व विधायक का सगा रिश्तेदार है। वीरेन्द्र सिंह का रिश्तेदार मनीष चौधरी अपराधिक प्रवृत्ति का हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात मोनू जाट का साथी है। मनीष चौधरी ने 28 मार्च को बेटे अंकुर को मारने के लिये फायरिंग की थी।
इसमें खुद मनीष घायल हुआ था। पुलिस ने इसमें दो बेटों अंकुर और मनुदेव को आरोपी बना दिया। कहा कि पूर्व विधायक के कारण एसओ रोहटा तीन साल से एक ही थाने पर जमे हुए हैं। बुजुर्ग ने कहा कि जब एसओ ने नहीं सुनी तो कोर्ट के आदेश से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज तो हुआ, लेकिन पुलिस ने अभी तक कार्रवाई नहीं की। ऐसा पूर्व विधायक और एसओ रोहटा की मिलीभगत के कारण हो रहा है।