Saturday, January 25, 2025
- Advertisement -

धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

  • संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त सफल उद्यमी महिलाओं को किया सम्मानित

जनवाणी  संवाददाता  |

भोपा: नानाजी देशमुख पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मोरना में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त सफल उद्यमी महिलाओं को सम्मानित किया गया|

WhatsApp Image 2022 03 08 at 4.57.08 PM

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के सम्मुख ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया|

WhatsApp Image 2022 03 08 at 4.57.09 PM

नानाजी देशमुख पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने नारी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्थान द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा संस्थान के निदेशक को संस्थान द्वारा चलाए गए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार जिले के प्रत्येक गांव तक किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया|

जिससे अधिक से अधिक महिलाएं इस संस्थान से लाभ प्राप्त कर सके जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त दिव्यांग युवती को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बोलते हुए पीएनबी के मंडल प्रमुख विशाल अग्रवाल ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सामाजिक उत्थान की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया तथा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को आश्वासन दिया कि पंजाब नेशनल बैंक के संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त तथा अन्य महिलाओं को भी संस्थान की और से सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा|

संस्थान के निदेशक विनोद मोहन ने उपस्थित महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि दुनिया के तमाम देश और हमारा समाज जागरुक है लेकिन महिलाओं के अधिकारियों और हक की लड़ाई अभी भी जारी है कई मामलों में महिलाओं को आज भी सम्मान और अधिकार नहीं मिले हैं|

महिलाओं के इन्हीं अधिकार सम्मान के लिए समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है महिलाएं संस्थान में आकर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर सकती हैं और अपने रोजगार प्रारंभ कर सकती है कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त सफल उद्यमी महिला विनीता, प्रीति, पूजा, विनीता, मंजू, डोली, रश्मि, सरिता तथा शशि को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया|

कार्यक्रम में वरुण सिंह, अमित शर्मा, प्रीति सहरावत, अरुण कुमार ममता आदि उपस्थित रहे

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rajpal Yadav Father Passed Away: अभिनेता राजपाल यादव के पिता का हुआ निधन, 75 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Tech News: Samsung ने जारी किया XR Headset का टीजर, गैलेक्सी S25 सीरीज की हुई लॉन्चिंग, जानें क्या है खास?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img