Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutगंगनहर कांवड़ पटरी पर उमड़ा आस्था का सैलाब

गंगनहर कांवड़ पटरी पर उमड़ा आस्था का सैलाब

- Advertisement -
  • झमाझम बारिश के बीच गंगनहर पटरी से गुजरे हजारों कांवड़िये

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: कांवड़ यात्रा समय के साथ अपने सबाब पर आती जा रही है। गंगनहर पटरी पर आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। समय के साथ पटरी पर कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को झमाझम बारिश के बीच हजारों की संख्या में कांवड़िये गंगनहर पटरी से गुजरे। वहीं, सेवादार भी कांवड़ियों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। गंगनहर पटरी पर दर्जनों सेवा शिविर सज चुके हैं। पटरी पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। अधिकारी लगातार गंगनहर पटरी पर गश्त करके व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। वहीं, गंगनहर पटरी पर समय के साथ आस्था का सैलाब बढ़ता जा रहा है। गंगनहर पटरी पूरी तरह केसरिया रंग में रंग चुकी है। कांवड़िये बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

फिलहाल गंगनहर पटरी से राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा आदि दूरदराज क्षेत्र के कांवड़िये गुजर रहे हैं। गुरुवार का दिन कांवड़ियों के लिए काफी राहत भरा रहा। कांवड़ियों पर इंद्र देवता खूब बरसे। कई घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। झमाझम बारिश के बीच कांवड़ियों ने लंबा सफर तय किया। वहीं, सेवादार भी कांवड़ियों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

19 4

जो कांवड़िये शिविर में नहीं रुक रहे हैं, उन्हें रास्ते में ही केले, खीर आदि फल का वितरण कर रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पटरी पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गुरुवार को एसडीएम जागृति अवस्थी ने पटरी का दौरा करते हुए पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हाइवे पर मंजिल की ओर बढ़ रहे शिवभक्त कांवड़िये

हाइवे पर गुरुवार को कांवड़ियों का निकलना आरंभ हो गया है। गाजियाबाद के सिकंदरपुर निवासी कांवड़ियों का जत्था 131 लीटर गंगाजल कांवड़ लेकर निकला। कांवड़ियों ने बताया कि 26 जून को हरिद्वार हर की पौड़ी से कांवड़ उठाई थी। 24 घंटे में 10 से 12 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं। 135 किलो वजन की कांवड़ को चार सदस्य निखिल डागर, सोनू डागर, रुपक डागर और शिवम डागर लेकर चल रहे हैं।

महाशिवरात्रि पर गांव के शिवालय में जलाभिषेक करेंगे। एनएच-58 पर गुरुवार को जगह-जगह हो रहे सर्विस रोड पर अतिक्र मण को हटाने के लिए अभियान चलाया। कांवड़ यात्रा के दौरान हाइवे पर पिछले 10 वर्षों से दौराला थाने के सामने सर्विस रोड पर लगने वाले कांवड़ सेवा शिविर को मानकों का अनुपालन नहीं करने पर पुलिस ने हटवा दिया। कांवड़ यात्रा के चलते पुलिस प्रशासन ने हाइवे किनारे लगे बिजली पोलों पर छह फीट पॉलीथिन बंधवाई।

हाइवे किनारे रखे ट्रांसफार्मर की भी बैरीकेडिंग कराई गई है। हाइवे पर दादरी के पास बाइक की टक्कर से गुरुवार दोपहर सड़क पार कर रहा राजस्थान के थाना नागोती करौली गांव अतियाखेड़ा निवासी 60 वर्षीय गोपाल सैनी बाइक सवार ने कांवड़िये टक्कर मार दी। हादसे में कांवड़ियां घायल हो गया।

20 4

श्रद्धालुओं का जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भराला से रवाना हुआ। क्षेत्र के युवाओं का जत्था भराला निवासी भाजपा नेता मनिंदर विहान के आवास से रवाना हुआ। पनवाड़ी निवासी मुदित शर्मा, पबरसा निवासी प्रताप चौधरी, संदीप विहान, राहुल चौधरी, हैपी चौधरी, राजू पाबरसा,पंकज पुनिया के साथ रजिस्ट्रेशन कराया था।

करीब तीन हजार लाइटों से होगी पथ प्रकाश व्यवस्था

नगर निगम द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान विभिन्न रास्तों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था कराई जा रही है। जिसमें निगम के पथ प्रकाश निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान खराब लाइटों को ठीक कराया जा रहा है। जबकि कुछ जगहों पर नई लाइटें भी लगाई जा रही है। जिसमें रुड़की रोड पर 668 लाइटें, जोकि स्थाई रूप से लगी हुई हैं। उनमें कुछ लाइटें खराब थी, उन्हें ठीक करा दिया गया है।

जबकि हापुड़ रोड, गढ़ रोड एवं जिन रास्तों से कांवड़िये गुजरते हैं, उन रास्तों पर 2576 लाइटें लगाई गई हैं। ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान पथ प्रकाश की कोई परेशानी न हो। यदि अन्य जगहों से भी कोई लाइट संबंधी शिकायत आती है तो उसके अनुसार भी लाइट निगम की तरफ से लगवाई जा रही है। वहीं, उससे उलट कुछ जगहों पर देखा जाये तो अक्सर लाइटें लगी तो दिखाई देती हैं, लेकिन रात में जलती नजर नहीं आती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments