जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार और संत परमहंस ने एक साथ की प्रार्थना. उत्तर प्रदेश में इन समय विधानसभा का चुनाव चल रहा है. पहले चरण का मतदान भी हो चुका है और दूसरे चरण का मतदान सोमवार को होगा. ऐसे में प्रदेश में अलग-अलग चुनावी रंग देखने को मिल रहे हैं. साधु संत हो या फिर मुस्लिम सभी अपने अपने हित के अनुसार अपनी निष्ठा प्रदर्शित करने में जुटे हैं.
ऐसा ही कुछ अयोध्या में भी हुआ. वहां तपस्वी छावनी के संत परमहंस और बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने एक साथ योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपने अपने धर्म के अनुसार प्रार्थना की. संत परमहंस ने हनुमान जी और रामलला से प्रार्थना की वहीं इकबाल अंसारी ने बाकायदा हाथ उठा कर दुआ मांगी.
संतों की आस्था क्या है
बाबरी मस्जिद विवाद में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने योगी आदित्यनाथ के लिए दुआ मांगने के बाद कहा कि देखिए यह इलेक्शन का दौर है. यहां परमहंस आचार्य ने अपने धर्म के अनुसार पूजन किया. मैंने अपने धर्म के मुताबिक दुआएं मांगीं. उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए दुआ मांगी और पूजा-पाठ किया. अंसारी ने कहा, ”हम लोगों की यही मांग है और हम लोग यही चाहते हैं हम लोग यह चाहते हैं कि अयोध्या धर्म की नगरी है और संतों के साथ धार्मिक आस्थाएं पूरी करना उनका धर्म है. हम लोग भी उनसे जुड़े हुए हैं. हम लोग यह चाहते हैं कि दोबारा वह फिर से मुख्यमंत्री बने. अयोध्या में जो भी धार्मिक कार्य रहेगा उसमें हम साथ रहेंगे.”
उन्होंने कहा कि संत परमहंस के साथ क्योंकि हम अयोध्या में रहते हैं तो देवी देवताओं के साथ रहते हैं और अयोध्या में रहेंगे तो साथ में दर्शन भी करेंगे.
योगी के मुख्यमंत्री बनने पर करेंगे रामलला के दर्शन
संत परमहंस ने कहा कि अयोध्या से मैं तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस पूर्व में बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी हम लोगों ने मिलकर विशेष रूप से पूजन अर्चन किया है. हनुमान जी और राम लला से प्रार्थना की है कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी पूर्ण बहुमत से जीते और फिर से मुख्यमंत्री बने. इकबाल अंसारी ने भी यही प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि जैसे से ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे उसी समय हम लोग मिलकर रामलला का दर्शन करेंगे क्योंकि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विश्वास और सबके लिए प्रयास पर काम करती है. इसलिए हर वर्ग के लोग उसके साथ है.