Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

नववर्ष में आईआरसीटीसी द्वारा गोवा के लिए हवाई यात्रा पैकेज लॉन्च

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा नव वर्ष के जनवरी माह में गोवा के लिये हवाई यात्रा पैकेज, दिनांक 25.01.2024 से 28.01.2024 तक, 03 रात्रि एवं 04 दिन के लिए लांच किया गया है।

इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से गोवा जाने एवं आने की फ्लाइट से व्यवस्था की गई है तथा ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है। गोवा में स्थानीय भ्रमण एसी वाहन द्वारा कराया जायेगा।

इस यात्रा के दौरान गोवा में मंगूशी मंदिर, अगुआडा किला, अंजुना बीच, बेंज सेलिब्रिटी मोम संग्रहालय, बेसिलिका आॅफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, बागा बीच, कैण्डोलिम बीच एवं स्नो पार्क का भ्रमण कराया जायेगा।

  • तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 36300/- प्रति व्यक्ति है।
  • दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 37100/- प्रति व्यक्ति है।
  • एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 44700/- प्रति व्यक्ति है।
  • माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू- 31700/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू- 30950/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति।

इसके अतिरिक्त लखनऊ से बैंगलोर, मैसूर और ऊटी ( दिनांक 24.01.2024 से 30.01.2024 तक, 06 रात्रि एवं 07 दिन) हवाई यात्रा पैकेज का संचालन किया जा रहा है जिसमंे कुछ ही सीटें बची हैं, जिसका पैकेज का मूल्य-रू-40900/-से शुरू है। इच्छुक व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं।

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी।

उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:

लखनऊ- 8287930911/8287930902
कानपुर-8287930927, 8287930930

(अजीत कुमार सिन्हा)
मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक
आईआरसीटीसी
उ0क्षे0 लखनऊ

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img