Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकहीं लावड़ में डेंगू की दस्तक तो नहीं

कहीं लावड़ में डेंगू की दस्तक तो नहीं

- Advertisement -
  • पिछले एक सप्ताह में हो चुकी है पांच से ज्यादा मौत

जनवाणी संवाददाता |

लावड़: प्रदेश भर में डेंगू से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और डेंगू का प्रकोप भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मरीज को दो-तीन दिन बुखार होता है और इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है। हालांकि नगर पंचायत और पीएचसी लावड़ द्वारा इसे रोकने के लिए काफी प्रयास किया जा रहे हैं। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि संचारी रोग डेंगू मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए समय समय पर नगर पंचायत लावड़ द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव और शाम को फॉगिंग का कार्य कराया जा रहे हैं,

12 16

लेकिन डेंगू के प्रकोप से कोई नहीं बच पा रहा है। पिछले एक सप्ताह में कस्बे में डेंगू से मरने वालों की संख्या पांच से अधिक हो चुकी है। जिसमें बच्चों की संख्या अधिक है। पीएसी लावड़ डा. रविन्द्र ने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही होता है और दिन में मरीज को अपना शिकार बनाता है। जिसके बाद मरीज को बुखार, हाथ-पैरो में दर्द, अकड़न और कमजोरी, चक्कर आने शुरू हो जाते हैं।

अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान दे, घर में कहीं भी पानी न इकट्ठा न होने दे और बुखार होते ही नजदीकी डाक्टर को दिखाए। अब भी लावड़ पीएचसी पर बुखार से पीड़ित मरीजों को संख्या बढ़ती जा रही है। 20 से 30 मरीज रोज बुखार, वायरल से पीड़ित है। हालांकि डेंगू टेस्ट की सुविधा लावड़ पीएचसी पर किट से की जा रही है और आगे भी डेंगू से बचाव और जांच के लिए कैंप लगाया जाएगा।

इनकी हुई अबतक मौत

  • कस्बा निवासी दिलशाद सलमानी के पुत्री सना (13) तीन दिन बुखार आया और डेंगू हो गया और अचानक से ही मृत्यु हो गई।
  • मोहल्ला सब्जी मंडी निवासी तारिक कुरैशी के पुत्र का भी बुखार आने से एक सप्ताह में ही मृत्यु हो गई।
  • मेन रोड बैंक गली में डा. परवेज की बेटी को भी बुखार होने दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों ने मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन जान न बच सकी। इसी तरह से कस्बे में डेंगू से मरने वाले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, जोकि बच्चों की संख्या अधिक है।

डेंगू के डंक से मासूम की मौत

सरधना: क्षेत्र में बुखार और डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को डेंगू की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जांच में बालक को डेंगू की पुष्टि हुई थी।

11 16

सरधना के धर्मपुरा मोहल्ला निवासी नसीमुद्दीन के 10 वर्षीय पुत्र फैज को पिछले कई दिन से बुखार आ रहा था। स्थानीय चिकित्सक से उसका इलाज चल रहा था। वार्ड सभासद शाहिद मलिक ने बताया कि बुखार नहीं उतरा तो परिजनों ने उसकी ब्लड जांच कराई। जांच रिपोर्ट में पता चला कि बालक को डेंगू है। उसके आधार पर बालक का इलाज शुरू हुआ। रविवार सुबह अचानक से मासूम की हालत बिगड़ गई।

परिजन आनन-फानन में उसे नगर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. संदीप गौतम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments