Isha Malviya: बिग बॉस सीजन 17 का खिताब एलविश यादव ने जीता है। जिसके बाद से वह बेहद फेमस हो गए हैं। लेकिन, शो के विजेता यानि एलविश के अलावा एक और कंटेस्टेंट्स रह चुकीं ईशा मालवीय भी सोशल मीडिया पर आए दिन सुर्खियों बटौरती नजर आती हैं। शो के दौरान वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार से मुंह-बहस करती नजर आया करती थी।
वहीं, शो के एक कंटेस्टेंट्स समर्थ जुरेल को उन्होंने अपना रयूमर बॉयफ्रेंड बनाया था। जिसको देखकर लगता था कि, दोनों का रिश्ता काफी सीरियस है। लेकिन शो खत्म होने के बाद दोनों की राहें अलग हो गईं। अब इसी बीच ईशा की लाइफ में न्या ट्वीस्ट आया है। जिसके बाद फैंस जमकर सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
Isha Malviya और एलविश दिखे एक साथ
दरअसल, बिग बॉस 17 के विजेता एलविश यादव और ईशा को एक साथ देखा जा रहा है। जिसके बाद फैंस दोनों की जोड़ी को जमकर रिएक्ट कर रहें है। बताया जा रहा है कि, सोशल मीडिया पर एलविश और ईशा का काफी रोमांटिक वीडियो शेयर हुआ है जो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियों के आते ही अब इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया है। साथ ही दोनों की रिलेशनशिप की खबरें वायरल हो रही हैं। लेकिन एल्विस के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर ईशा ने चुप्पी तोड़ दी है।
View this post on Instagram
Isha Malviya ने इंटरव्यू में किया खुलासा
दरअसल एक इंटरव्यू में ईशा अपने और एलविश के रिश्ते की सच्चाई सामने लाई है। जिसमें उन्होंने बताया कि एल्विस के साथ उनकी रोमांटिक वीडियो का एक कोलैबोरेशन है जिसमें हाल ही में दोनों की एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुई है।
Isha Malviya बोलीं में गाना प्रमोट कर रही थी
वहीं, ईशा ने बातचीत के दौरान कहा कि यह वीडियो तब की है जब मेरा गाना वे पागला रिलीज हुआ था। मैं उसे प्रमोट कर रही थी। ऐसा कुछ नहीं है। ‘मैं एल्विश को जानती हूं लेकिन हम कभी मिले नहीं थे। जब हम मिले तो हमने एक रील रिकॉर्ड की और एक कोलेबरेशन पोस्ट किया।’
बता दें एल्विश ने मार्च में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो बीच पर ईशा के साथ वॉक करते नजर आ रहे हैं। एल्विश ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘वक़्त के बदलने से दिल कहां बदलते हैं आप से मोहब्बत थी आप से मोहब्बत है।’